प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस और एसटीएफ द्वारा किये गए दो एनकाउंटर और इस कांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद के दो पुत्रों की हिरासत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने कल आशंका ज़ाहिर की थी कि एक दो दिन में अतीक अहमद के एक लड़के की हत्या हो जाएगी. सपा नेता के इस बयान को आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने मुस्लिम तुष्टिकरण करार दिया है.
सपा का चरित्र अपराधियों को संरक्षण देने वाला
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उमेश पाल और पुलिस जवानों के हत्यारों के समर्थन में राम गोपाल यादव द्वारा दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना है। भाजपा नेता ने कहा कि दरअसल समाजवादी पार्टी का चरित्र ही अपराधियों का संरक्षण और उनका मनोबल बढ़ाने वाला रहा है। उन्होंने इसे मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया राजनीति बताते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाना गलत है। बता दें कि पुलिस इस हत्याकांड के दो आरोपियों विजय चौधरी और अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है।
मायावती ने भी उठाया था सवाल
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए इस हत्याकांड के असल अपराधी अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं। राम गोपाल यादव ने कहा था कि पुलिस पर दबाव है इसलिए जो मिल जाए उसे मारो का फार्मूला अपनाये हुए है। अब इन्हें जो पकड़ में आ जाएगा उसे मारेगें। सपा नेता ने कहा था कि अतीक अहमद के दोनों लड़कों को पुलिस ने पकड़ रखा जिनके बारे में कोई खबर नहीं है। आप देखियेगा कि एक दो दिन में उनमें से किसी एक की हत्या हो जाएगी। इस कांड पर चल रही सियासी बयानबाज़ी में कल बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल किया था कि योगी सरकार क्या विकास दुबे 2 करने जा रही है.