हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के बीच दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी जो पिछले चुनाव में किंग मेकर बनी थी और आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को किसी भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आप को 1.53 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
2019 के चुनाव में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने 10 सीटें जीती थीं. उनका वोट शेयर 14.8 फीसदी था. लेकिन 2024 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला की पार्टी को 0.81 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं पार्टी सभी सीटों पर पिछड़ गई है. खुद दुष्यंत चौटाला अपनी उचाना कलां सीट पर काफी पीछे चल रहे हैं और उनके लिए ज़मानत बचाना भी मुश्किल हो रहा है.
हरियाणा में चुनाव नतीजों के रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिख रही है हालाँकि भाजपा की अभी बहुमत से तीन सीटें ज़्यादा मिलती हुई नज़र आ रही हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी को भी अपनी वापसी दिख रहा. कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार भूपिंदर सिंह हुड्डा के घर पर जश्न का माहौल है और उनके घर के बाहर दो विजय रथ तैयार खड़े हैं, कहा जा रहा है कांग्रेस पार्टी को बहुमत से जीत मिलने के बाद इन रथों के साथ भूपिंदर सिंह हुड्डा विजय रथ निकालने की तैयारी कर रहे हैं.
वहीँ इनेलो की बात करें तो उसे 3 से 4 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. इनेलो को 4.95 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. हालांकि पार्टी लगातार आगे-पीछे हो रही है। इसके अलावा अटेली सीट से बीएसपी उम्मीदवार अत्तरलाल लगातार बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वहीँ नोटा को 0.39 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है।