आम तौर पर घर खरीदते समय लोग सामने जो नज़र आता है उसपर ज़्यादा ध्यान देते हैं, जैसे कि घर का लुक लोकेशन वगैरह लेकिन कई ऐसी बाते हैं जिन्हें घर खरीदते समय हमेशा ध्यान में रखने की ज़रुरत है, ये वो बाते हैं जिनके बारे में आपको जानना ज़रूरी है और इनके बारे में अपने डेवेलपर्स से सवाल करना भी। इन सवालों के जवाब से जब आप संतुष्ट हो जांय तभी घर खरीदने में आप अपने कदम आगे बढ़ाएं वर्ना आपकी सिरदर्दी बढ़ सकती है और आपके सपनों का घर एक समस्या बन सकता है. ये वो सवाल हैं जो आपकी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा हैं और इन्हें आपको सामना करना होता है.
किसी भी घर के लिए बिजली, पानी और गैस कनेक्शन बहुत ज़रूरी होता है, अब सोसाइटी में एलपीजी सिलेंडर की जगह गैस पाइपलाइन का इस्तेमाल होने लगा है तो डेवलपर के लिए आपका पहला सवाल इसी को लेकर होना चाहिए कि इसकी व्यवस्था है या नहीं वहीँ बिजली की सप्लाई सरकारी है या प्राइवेट, प्राइवेट है तो आपको ज़्यादा पेमेंट करना होगा. इसके अलावा पेमेंट प्लान के बारे में भी आपको जानकारी लेना बहुत ज़रूरी होता है. आपको ये पता होना चाहिए कि भविष्य में कोई आर्थिक संकट आने पर पेमेंट प्लान बदलने की सुविधा है या नहीं, विशेषकर उस समय जब संपत्तियां निर्माणाधीन हों ।
आपको डेवेलपर्स से ये भी जानना चाहिए कि क्या आपको डेवेलपर्स द्वारा अधिकृत बैंकों को ही चुनना होगा या आपको अपनी पसंद के बैंक का विकल्प मिल सकता है भले ही वो डेवलपर्स द्वारा दी गयी बैंकों की सूची में न हो. इसके अलावा आपको रखरखाव और पार्किंग वगैरह के शुल्क के बारे में डेवेलपर्स से सवाल कर स्थिति को स्पष्ट कर लेना चाहिए। अक्सर देखा गया कि कि डेवेलपर्स उसी प्रोजेक्ट में 2 BHK वाले दो अलग अलग कारपेट एरिया के घर रखते हैं ऐसे में आप उनसे दोनों के बीच के फर्क को मालूम कर सकते हैं , क्योंकि हो सकता है कि आपको थोड़े पैसे और ज़्यादा खर्च कर एक बड़ा घर मिल जाय. तो घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, बाकी आप समझदार हैं, सोच समझकर फैसला लेते हैं क्योंकि वो आपके सपनों का घर होता है.