Israel Hamas war: इजराइल और हमास युद्ध के बीच गाजा के हालात काफी खराब हो गए हैं। गाजा के अल शिफा अस्पताल के पास सामूहिक कब्रें खुदी हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम अल शिफा अस्पताल से स्टाफ कर्मचारियों, 291 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी में है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार गाजा पट्टी में अल शिफा अस्पताल में मानवीय संकट गहरा गया है। डब्लूएचओ के अधिकारियों का मानना है कि वह जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। डब्लूएचओ अधिकारी फिलहाल इस्राइली सेना के साथ समन्वय बनाकर मरीजों और स्टाफ को निकालने के लिए रास्ता बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक बयान में कहा गया है कि टीमें जो अल शिफा अस्पताल में तैनात हैं। उन्होंने अस्पताल के गेट पर सामूहिक कब्रें देखी हैं। 80 से ज्यादा लोगों को यहां दफनाया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन गंभीर रूप से बीमार 32 बच्चे शामिल हैं। उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। मरीजों को अगले 24 से 72 घंटे में निकाल लिया जाएगा। डब्लूएचओ, ओसीएचए, यूएनडीएसएस, यूएनआरडब्लूए की संयुक्त टीम इस काम में जुटी है। इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा में जमीनी हमले को तेज कर दिया है।
दक्षिणी गाजा में ऑपरेशन चलाएगी इस्राइली सेना
इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा में अपने जमीनी हमले को तेज कर दिया है। इस्राइली सेना ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में लोगों को घर खाली करने को कहा है। दरअसल इस्राइली सेना अब जल्द ही दक्षिण की तरफ कार्रवाई शुरू कर सकती है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्राइल के हमले में रिहायशी इमारत तबाह हो गयी है। जिसमें 26 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। हालांकि इस्राइल ने घटना की पुष्टि नहीं की है।
युद्ध में अब तक 14 हजार लोगों की जानें जा चुकी
बता दें कि इस्राइल हमास युद्ध में अब तक 14 हजार लोगों की जानें जा चुकी है। इनमें से 12,300 लोगों की मौत गाजा पट्टी में हुई और इस्राइल में 1,400 लोगों की जान गई। ऐसी जानकारी आ रही हैं कि इस्राइल और अमेरिका मिलकर हमास के साथ बंधकों की रिहाई के लिए समझौता कर रहा है। हालांकि इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इससे पूरी तरह से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है।