WC final match 2023 security: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा सख्त की गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3,000 और बाकी अन्य जगहों पर तीन हजार सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई। पूरे अहमदाबाद को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। टीम इंडिया की निगाहें तीसरी बार खिताब जीतने पर है। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजर छठीं बार चैंपियन बनने पर है।
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना छावनी
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आज छावनी में तब्दील हो गया है। इसी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइलन मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए स्टेडियम से लेकर अहमदाबाद तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। फाइनल के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6,000 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया की निगाह इस बार तीसरी बार विश्व चैपिंयन बनने होगी। जबकि पांच बार की चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया की नजर छठीं बार चैंपियन बनने की है।
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बताया कि मैच को देखने के लिए पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स सहित कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शकों की आवाजाही और दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। गुजरात पुलिस, रेपिड एक्शन फोर्स (RAF), होम गार्ड के जवानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है।
6,000 जवान संभालेंगे मोर्चा
मलिक ने बातचीत में बताया कि यह विश्वकप फाइनल मैच का मुकाबला बिना किसी परेशानी के संपन्न होगा। इसके लिए 6,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। इनमें से 3,000 पुलिसकर्मियों को स्टेडियम के अंदर डयूटी पर लगाया गया है। जबकि बाकियों को अन्य प्रमुख जगहों के अलावा जहां खिलाड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, वहां की सुरक्षा के लिए तैनात किया है।
ये दिग्गज हस्ती स्टेडियम में रहेंगे मौजूद
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम किसी खतरे के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। बता दें कि स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, सिंगापुर के गृह मामलों और कानून मंत्री के. शनमुगम, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा समेक कई दिग्गज हस्तियां शामिल होगीं।
10 में से 10 मैच जीत चुकी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया पूरे विश्वकप 2023 के टूर्नामेंट में अब तक विजय रथ की सवारी पर है। टीम इंडिया सेमीफाइनल और लीग मैचों में अब तक 10 में से 10 मैच जीत चुकी है। आज विश्वकप का फाइनल मैच है। भारत के पास 12 साल बाद फिर से विश्वकप जीतने का मौका है।