Stock Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट (global market) से कमजोर रूझानों के बीच इजराइल-हमास युद्ध का असर शेयर बाजारों पर पड़ने लगा है। जिस कारण पश्चिम एशिया में अचानक तनाव बढ़ने से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव दिखाई दिया। इसके चलते घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप सूचकांक 1.5 फीसद तक गिरा
फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में आज भारी गिरावट दर्ज की गई है। आज के शेयर बाजार कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 483 अंक कमजोरी पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी (Nifty) में 157 अंकों की गिरावट देखी गई है। शेयर बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक 1.2 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 1.5 फीसद तक गिरा।
शेयर बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इजराइल-हमास युद्ध के बीच बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से निवेशक जोखिम उठाने से बचते रहे। दो दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 8 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। जिससे दुनिया में मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है।
निफ्टी (Nifty) में 156.65 अंकों की गिरावट
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 483.24 अंकों की भारी गिरावट के साथ 65,512.39 अंकों पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,512.39 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,434.61 अंकों तक आया।
दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी (Nifty) में 156.65 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,496.85 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,588.95 की ऊंचाई तक गया। लेकिन नीचे में 19,480.50 तक गया। इसके बाद 156.65 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ।