depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आईपीएल 2025: इन बड़े खिलाडियों का नाम रिटेन लिस्ट से गायब

फीचर्डआईपीएल 2025: इन बड़े खिलाडियों का नाम रिटेन लिस्ट से गायब

Date:

इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 संस्करण के लिए उम्मीद के मुताबिक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची से कुछ बड़े नाम गायब हो गए। अब ये खिलाड़ी नीलामी में शामिल हो सकते हैं. ये सात बड़े नाम हैं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के जोस बटलर, भारत के ऋषभ पंत, के एल राहुल, ईशान किशन और अर्शदीप सिंह। इन खिलाडियों का रिटेंशन लिस्ट में शामिल न होना फ्रैंचाइज़ी की या फिर इन खिलाडियों की व्यक्तिगत रणनीति भी हो सकती है.

मिशेल स्टार्क की बात करें तो लगभग एक साल पहले आईपीएल इतिहास में सबसे मंहगे खिलाड़ी बने. केकेआर ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा, अब हो सकता है कि केकेआर को ये रकम बहुत भारी लग रही हो. ग्लेन मैक्सवेल जो पिछले दस आईपीएल में लगातार 10 करोड़ से ज़्यादा की कमाई वाले खिलाडी रहे हैं, RCB ने उन्हें नीलामी के लिए आज़ाद कर दिया है.

सबसे बड़ा भारतीय नाम ऋषभ पंत पिछले साल दिल्ली के कप्तान थे उन्हें रेटेन न किये जाने पर सबको हैरानी है. वैसे ये पंत के लिए कोई घाटे का सौदा नहीं होगा, उन्हें नीलामी ज़्यादा पैसों पर कोई न कोई खरीदेगा ये तो पक्का है. केएल राहुल के बारे में पहले से ही चर्चाएं चल रही थीं कि LSG उन्हें इसबार रिटेन नहीं करने वाली है क्योंकि फ्रैंचाइज़ी से उनके मनमुटाव की बात पिछले सीज़न से ही चल रही थी.

ईशान किशन भी एक ऐसे खिलाडी हैं जिन्हें कोई भी फ्रैंचाइज़ी अपने साथ रखना पसंद करेगी मगर मुंबई इंडियंस ने इस बार उनपर भरोसा नहीं जताया है, वैसे ये ज़रूरी नहीं कि रिटेन न किये जाने से उनकी मुंबई इंडियंस में वापसी नहीं हो सकती, नीलामी में अगर फ्रैंचाइज़ी छाएगी तो पहली प्राथमिकता उसे ही मिलेगी. पिछले कुछ सीज़न से राजस्थान रॉयल्स को मैचों में जीत दिलाने में अहम् रोल निभाने वाले जोस बटलर को इसबार RR ने रिलीज़ कर दिया है, उन्हें अब नीलामी में अपना भाग्य आज़माना पड़ेगा. अर्शदीप एक और ऐसे खिलाडी हैं जिन्हें पंजाब किंग्स द्वारा रेटेन न किये जाने पर लोगों को थोड़ी हैरानी ज़रूर हुई है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महीने के आखरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की हाहाकार शुरुआत

महीने के आखरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के...

तुहिन कांता पांडे सेबी के नए प्रमुख नियुक्त

केंद्र सरकार ने गुरुवार को वित्त सचिव तुहिन कांता...

चैंपियंस ट्रॉफी: इंद्र भगवान् की कृपा से पाकिस्तान को मिल गया एक अंक

आखिरकार इंद्र भगवान् की कृपा पाकिस्तान पर हो गयी,...