depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आईपीएल 2024 : क्या रोहित CSK से खेलेंगे?

फीचर्डआईपीएल 2024 : क्या रोहित CSK से खेलेंगे?

Date:

22 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है, सभी टीमें इन दिनों मैदानों में हैं और जमकर प्रैक्टिस सेशन चल रहे हैं। अनफिट खिलाड़ी समय पर फिट हो रहे हैं लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा को लेकर हो रही है. तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं, रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं है और MI की कप्तानी गुजरात टाइटंस से आयतित हार्दिक पांड्या करेंगे। रोहित शर्मा अबतक मुंबई इंडियंस टीम के साथ नहीं जुड़े हैं और न ही इसकी वजह सामने आ रही है. बहरहाल कुछ तो ऐसा है जो ठीक नहीं है. अब एक नई खबर निकलकर सामने आयी है, वो ये है कि रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग का हिस्सा बन सकते हैं. हालाँकि इस खबर की भी कोई पुष्टि किसी तरफ से नहीं हुई हुई.

दरअसल ये बात तब उठी CSK टीम के अम्बाती रायुडू ने कहा कि वो रोहित शर्मा को CSK की तरफ से खेलते देखना पसंद करेंगे। रायुडू के बयान के बाद इस खबर पर चर्चा भी होने लगी और प्रतिक्रिया भी आने लगीं। पहली प्रतिक्रिया हरभजन सिंह की आयी, रोहित के CSK में जाने की खबर पर उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि CSK के कैम्प में इन दिनों क्या चल रहा है. बता दें कि CSK के साथ बतौर खिलाड़ी धोनी का ये अंतिम सीजन है. हरभजन ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए इस बात की तरफ इशारा किया कि मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाकर गलत किया, खासकर जिस तरीके से उन्हें कप्तानी से हटाया गया, रोहित ने अपनी कप्तानी में MI को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया है.

हरभजन ने इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ श्रंखला का भी ज़िक्र किया कि जिस तरह रोहित ने सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता न होने के बावजूद नए खिलाडियों को मौका दिया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया वो कबीले तारीफ है. रोहित की कप्तानी में 112 साल बाद किसी टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद 4-1 से श्रंखला जीती है। रोहित ने बेहतरीन कप्तानी के साथ ही बतौर बल्लेबाज़ भी शानदार प्रदर्शन किया और दो शतक भी लगाए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमरीका को चाहिए योग्य और गुणवत्तापूर्ण लोग, एच-1बी वीज़ा पर ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एच-1बी वीजा...

शुरूआती घंटे में सेंसेक्स 400 अंक उछला

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स कल की गिरावट से...

रणजी में खेलना भी रोहित को न आया रास, 3 रन बनाकर हुए आउट

टीम इंडिया के टेस्ट और ODI कप्तान रोहित शर्मा...