depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आज से शुरू हुई विमान सेवांए, अमेरिका ने साइबर अटैक से किया इंकार

इंटरनेशनलआज से शुरू हुई विमान सेवांए, अमेरिका ने साइबर अटैक से किया...

Date:

न्यूयार्क। अमेरिका में 24 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहीं विमान सेवाएं आज गुरुवार से फिर से शुरू हो गई हैं। बुधवार को फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटरों में आई खराबी के चलते पूरे अमेरिका में विमानन सेवाएं ठप हो गई थीं। फ्लाइट अवेयर रिपोर्ट के मुताबिक, इससे अमेरिका में करीब 10 हजार से अधिक फ्लाइट में देरी हुई । इसी के साथ करीब 1500 से अधिक फ्लाइट को रद्द किया गया। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में आतंकी हमले के 20 साल बाद ऐसा हुआ है।

20 साल बाद अमेरिका में विमान सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। अमेरिका की प्रमुख एयरलाइंस यूनाइटेड एयरलाइंस, साउथवेस्ट एयरलाइन, डेल्टा एयरलाइंस की करीब 50 प्रतिशत फ्लाइट या तो देर से चलीं या फिर रद्द कर दी गईं थीं। विशेषज्ञों का कहना है कि आज गुरुवार से विमान सेवाएं फिर से सामान्य हो गई हैं।

अमेरिका फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आने से साइबर हमले की आशंका जताई जा रही हैं। लेकिन व्हाइस हाउस ने बयान जारी कर साफ किया कि एफएए पर साइबर अटैक नहीं हुआ है। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कारिन जीन पिएरे ने जानकारी दी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तकनीकी विभाग को मामले की पूरी जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। एफएए अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला है कि उनके सिस्टम के डाटाबेस फाइल में परेशानी आई थी। डाटाबेस फाइल ने मुख्य सिस्टम व बैकअप सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित किया। जिसके बाद यह समस्या आई है।

फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के जिस कंप्यूटर में खराबी आई। उसे नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम यानी NOTAM कहते है। नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम संचार व्यवस्था है। जिसकी मदद से फ्लाइट में पायलट सहित पूरे केबिन क्रू को सूचनाएं भेजी जाती हैं। नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के द्वारा ही विमान के पायलट को मौसम, ज्वालामुखी विस्फोट, पैराशूट जंप, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध और सैन्य अभ्यास की जानकारी दी जाती है। साथ ही बर्फबारी, लाइट गड़बड़ी और हवाई पट्टी पर पक्षी आदि की मौजूदगी की जानकारी भी देते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जल्द आ रहा है Nothing Phone 2, जाने इसकी खूबियां!

टेक डेस्क। Nothing Phone 1 के बाद अब कंपनी...

आलू के छिलके खाने से सेहत को मिलते है ये फायदे!

लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर आप आलू के छिलके को फेंक...

अगर आप कहीं घूमने का बना रहे प्लान तो ये जगह रहेगी बेस्ट

क्या कोई ऐसा भी है जिसे फूलों से प्यार...