10 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने में 48 घंटे भी बाकी नहीं हैं लेकिन अभी भी इसके मैचों की टाइमिंग पर कंफ्यूजन बरकरार है। गुरुवार तक बीसीसीआई टीवी पर भी मैच की टाइमिंग भारतीय समयानुसार रात 9.30 बताई जा रही थी जो अब बदल गयी है. BCCI से जो ताजा जानकारी मिली है उसके मुताबिक तीनों टी20 मैच अब एक ही समय पर शुरू होंगे।
पहले कहा जा रहा था कि पहला टी20 मैच भारतीय समय शाम 7.30 बजे और दूसरा व तीसरा टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे शुरू होगा। फिर बीसीसीआई टीवी पर शेड्यूल में दिखा कि तीनों टी20 मुकाबले रात 9.30 बजे शुरू होंगे। अब एक बार फिर से समय बदल गया है। अब बीसीसीआई से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक तीनों मैच अब भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से ही शुरू होंगे।
वहीँ ODI सीरीज की बात करें तो पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा व तीसरा वनडे शाम 4.30 बजे भारतीय समय के मुताबिक से होने हैं। वहीँ दौरे पर खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से ही शुरू होंगे।
भारतीय टीम के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर प्रोग्राम इस तरह है
टी20 सीरीज़
पहला मैच 10 दिसंबर डरबन में
दूसरा मैच 12 दिसंबर Gqeberha में
तीसरा मैच 14 दिसंबर जोहानिसबर्ग में
तीन मैचों की वनडे श्रंखला
पहला मैच 17 दिसंबर जोहानिसबर्ग में
दूसरा मैच 19 दिसंबर Gqeberha में
तीसरा मैच 21 दिसंबर पार्ल में
टेस्ट श्रंखला
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर सेंचूरियन में
दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी केपटाउन में