अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ ही वहां बहुत कुछ बन रहा है, नए राम मंदिर के साथ नए अयोध्या की भी तैयारी चल रही है। हर तरफ डेवलपमेंट ही डेवलपमेंट नज़र आ रहा है. अभी कुछ दिनों पहले ही अयोध्या को देश का पहला आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित शहर बनाने के लिए जियो स्पासिअल आईटी और एआई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) कंपनी अराहास टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और अयोध्या विकास प्राधिकरण के बीच में एक महत्वपूर्ण करार हुआ है। अब ताजा अपडेट वहां बन रहे एयरपोर्ट को लेकर है जिसके बारे में सबसे ज़्यादा जानकारी लोग चाहते हैं। तो ताज़ा जानकारी ये हैं कि केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का निर्माण का काम दिसंबर 2023 के आखिर तक जरूर पूरा हो जाएगा। वहीँ सिंधिया ने अयोध्या की बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला खंड तीन साल में शुरू होने की उम्मीद है।
बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट को लेकर सरकार ने 95,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है। इसमें लगभग 25 प्रतिशत सरकार का हिस्सा और 75 प्रतिशत निजी क्षेत्र का होगा। केंद्रीय मंत्री ‘भारत में बुनियादी ढांचे का समग्र विकास’ विषय पर एक सम्मेलन में बोल रहे थे, इस मौके पर अयोध्या एयरपोर्ट के बारे में पूछने पर कहा कि प्रोजेक्ट की डेली मोनेटरिंग कर रहे हैं। रोज़ाना परियोजना में हो रहे डेवलपमेंट के डेटा को जमा किया जाता है.
केंद्रीय विमानन मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस महीने के आखिर तक अयोध्या में एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। वहीँ उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा कि वो अगले साल के आखिर तक चालू हो जाएगा। सिंधिया ने कहा कि तीन साल के भीतर सरकार देश में बुलेट ट्रेन लाने जा रही है।उन्होंने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला सेक्शन 2027 के पहले महीनों में शुरू हो जाएगा।