India’s forex reserves rise: रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 17 नवंबर को खत्म हफ्ते के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां FCA 4.39 अरब डॉलर बढ़कर 526.39 अरब डॉलर हो गईं हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 5.08 अरब डॉलर बढ़कर 595.40 अरब डॉलर हो गया। इससे पहले 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.32 अरब डॉलर रह गया था।
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 17 नवंबर को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां FCA 4.39 अरब डॉलर बढ़कर 526.39 अरब डॉलर हो गईं है। Dollar में अभिव्यक्त किए जाने वाले FCA में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, Pound और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव शामिल होता है।
इस हफ्ते के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 52.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.04 अरब डॉलर हो गया। दूसरी ओर से एसडीआर (विशेष आहरण अधिकार) 12 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया। 17 नवंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान देश का IMF के साथ रिजर्व पॉजिशन 4.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.83 अरब डॉलर हो गया। बता दें कि अक्तूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर 645 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 595.40 अरब डॉलर पर, FCA में 5.08 अरब का इजाफा
Date: