Google News: अगले सप्ताह से गूगल जल्द ही लाखों जीमेल अकाउंट डिलीज करेगा। जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहले गूगल ऐसे यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज रहा है। इस नोटिस में जीमेल अकाउंट को रिकवरी के लिए कह रहा है। एलन मस्क ने कुछ दिन पहले कहा कि कई सालों से इस्तेमाल ना हो रहे एक्स (ट्विटर) अकाउंट को डिलीट किया जाएगा। अर्काइव में डाला जाएगा।
एक गलती से सालों पुराना Gmail अकाउंट डिलीट हो जाएगा
एक गलती से सालों पुराना Gmail अकाउंट डिलीट हो जाएगा। दरअसल गूगल ने कहा कि वह लाखों ऐसे Gmail अकाउंट को डिलीट करेगा जो सक्रिय नहीं हैं। इसकी शुरुआत अगले महीने यानी दिसंबर 2023 से होगी। जिसमें महज कुछ दिनों का समय है। इसके लिए गूगल ने अर्जेंट डेडलाइन दी है।
गूगल ने कहा कि उन सभी Gmail अकाउंट को डिलीट किया जाएगा। जो दो साल से सक्रिय नहीं हैं। हालांकि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जो रेगुलर जीमेल, डॉक्स, कैलेंडर और फोटोज जैसे एप्स का उपयोग करते हैं। गूगल ने इसके लिए नई नीति बनाई है। गूगल के अनुसार जिन अकाउंट का उपयोग नहीं हो रहा है। उन पर साइबर अटैक की संभावना सबसे अधिक होती है।
जीमेल अकाउंट डिलीट ना हो तो तुरंत अपने अकाउंट में लॉगिन करें
यदि चाहते हैं कि जीमेल अकाउंट डिलीट ना हो तो तुरंत अपने अकाउंट में लॉगिन करें। यदि पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रीसेट करें। इसके अलावा सिक्योरिटी चेक करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आदि को ऑन करके रखें। एक बात बता दें कि गूगल के इस फैसले से सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट ही प्रभावित होंगे। इसके अलावा गूगल स्कूल के जीमेल अकाउंट, ऑर्गेनाइजेशन के जीमेल अकाउंट और बिजनेस अकाउंट को नहीं प्रभावित करेगा।
अकाउंट को डिलीट करने से पहले गूगल अपने यूजर्स को कई नोटिफिकेशन भेज रहा है। इस नोटिफिकेशन में रिकवरी के लिए कहा जा रहा है। एलन मस्क ने हाल में कहा कि कई सालों से इस्तेमाल ना हो रहे एक्स (ट्विटर) अकाउंट को भी डिलीट किया जाएगा। ऐसे सभी अकाउंट अर्काइव में डाले जाएगे।