depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Twitter blue के लिए 1 अप्रैल से चुकाने होंगे 900 रुपए, फ्री ब्लू टिक सेवा 31 मार्च के बाद खत्म

इंटरनेशनलTwitter blue के लिए 1 अप्रैल से चुकाने होंगे 900 रुपए, फ्री...

Date:

नई दिल्ली। ट्विटर के नए मालिक ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल से सभी फ्री ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। ट्विटर  के नए मालिक एलन मस्क अब हर दिन नए फैसले ले रहे हैं। एलन मस्क ने कुछ दिन पहले कहा था कि जितने फ्री ब्लू टिक वाले हैं  वो सब भ्रष्ट हैं। मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पैक जारी किया था। जो कि एक शुल्क आधारित सेवा है। 

ट्विटर ब्लू सेवा लेने वाले यूजर्स को लंबे पोस्ट करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ब्लू टिक मिलता है और साथ ट्वीट को एडिट करने का ऑप्शन मिलता है।  एलन मस्क फ्री वाले ब्लू टिक को हटाने जा रहे हैं।
 पहले से ब्लू टिक अकाउंट के साथ legacy verified का टैग है जिसे खत्म करने जा रहे हैं यानी जितने legacy verified अकाउंट होंगे उनके ब्लू टिक को हटा दिया जाएगा। हालांकि यदि फ्री ब्लू टिक वाले पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा। लेकिन लिगेली वेरिफाइड टैग हट जाएगा। इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2023 से होने जा रही है। legacy verified के तहत मीडिया हाउस, पत्रकारों, सेलेब्रिटीज को फ्री में ब्लू टिक दिया गया है।

भारत में Twitter blue प्लान की कीमत 900 रुपये है और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये फीस है। एलन मस्क ने फ्री वाले अकाउंट से एसएमएस आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन 2FA फीचर हटा दिया है। अब कुल मिलाकर यही है कि यदि ट्विटर अकाउंट के लिए ब्लू टिक चाहते हैं और बेहतर सिक्योरिटी के लिए 2FA चाहते हैं तो हर महीने 650 रुपये चुकाने होंगे, अन्यथा अकाउंट के एसएमएस आधारित 2FA सेवा को बंद कर दिया जाएगा और ब्लू टिक हटा दिया जाएगा।

ट्विटर लिगेसी ब्लू चेक

ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक legacy blue checks कंपनी का पुराना और पहला वेरिफिकेश है। इसके तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और एंटरटेनमेंट, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स, ऑर्गनाइजेशन्स, पत्रकार, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे, लेकिन एलन मस्क इसे बंद कर रहे हैं। 

लिगेसी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए सबूत के साथ बताना होता है कि अकाउंट को क्यों ब्लू टिक के साथ वेरिफाई किया जाए। अब एलन मस्क लिगेसी ब्लू टिक को हटाकर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्रमोट कर रहे हैं। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ दिन पहले लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये चुकाने होंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related