Share Market Today Open, Stock Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में तेजी है। आज शेयर बाजार लगातार 7 वें दिन हरे निशान पर खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। BSE सेंसेक्स 200 अंकों की उछाल के साथ 66,800 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 80 अंकों की बढ़त के साथ 19,900 अंकों के पास पहुंच गया है।
Top Gainers & Top Losers
आज NTPC, Tata Motors, Wipro, HCL Tech, Reliance and Tech M ने सेंसेक्स पर 0.7-1 प्रतिशत की बढ़त बनाई है। प्रमोटरों द्वारा Adani Ports और Adani Enterprises में 2 फीसद से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद, दोनों में 2 फीसद की वृद्धि हुई है। जिससे निफ्टी 50 में उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर Titan, Infosys, HUL, M&M, IndusInd Bank, Eicher Motors और SBI Life कुछ टॉप लूजर्स रहे हैं। व्यापक सूचकांक बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने 0.8 प्रतिशत बढ़त पाई है। जो बीएसई सेंसेक्स के 0.3 फीसद की बढ़त से कहीं अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
आज कैसा होगा कारोबार?
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19,930 पर कारोबार कर रहा था। जो कि शुक्रवार के बंद स्तर से लगभग 60 अंक ऊपर था। हालांकि, 8 बजे करीब, इसमें 18 अंक की गिरावट देखने को मिली। ईसीबी (European Central Bank) के दर निर्णय से पहले भारत—अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति (consumer inflation) की रीडिंग पर इस सप्ताह नजर रहेगी।
इथेनॉल उत्पादक कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन
जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस के लॉन्च के बाद आज सोमवार को इथेनॉल उत्पादक कंपनियों Praj Industries, Gulshan Polyols, BCL Industries, Balrampur Chini और Renuka Sugar आदि के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा, भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप रेल कॉरिडोर (India-West Asia-Europe rail corridor) जैसी घोषणाओं पर रेलवे से संबंधित स्टॉक आज रडार पर हैं।