depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Layoffs: भारतीय स्टार्टअप हेल्थ केयर Mojocare 80% कर्मचारियों को करेगी बाहर

बिज़नेसLayoffs: भारतीय स्टार्टअप हेल्थ केयर Mojocare 80% कर्मचारियों को करेगी बाहर

Date:

Layoffs: भारत की बड़ी स्टार्टअप हेल्थकेयर कंपनी मोजोकेयर ने बड़े पैमाने पर छंटनी की है। ककंपनी ने अभी तक अपने 200 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। माना जा रहा है कि Mojocare अभी करीब 150 से अधिक कर्मचारियों को और बाहर करेंगी। हालांकि स्टार्टअप कंपनी Mojocare से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अभी दूसरी लिस्ट में करीब 150-170 कर्मचारियों के बाहर किया जाएगा।

भारतीय स्टार्टअप्स कंपनियों में छंटनी के बादल लगातार गहराते जा रहे हैं। अब हेल्थटेक स्टार्टअप Mojocare में छंटनी की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लाभ बढ़ाने की रणनीति के तहत Mojocare कंपनी ने अपने 80 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

खबरों के मुताबिक, Mojocare में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी से अभी तक 200 से अधिक कर्मचारियों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि स्टार्टअप Mojocare से जुड़े सूत्रों की माने तो अभी 150-170 कर्मचारियों की छंटनी और होनी है।

Mojocare प्रवक्ता ने बताया कि हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बाद भी व्यापार के बुनियादी सिद्धांतों ने पिछले कुछ महीने में काम नहीं किया। ऐसे में अधिक धनराशि कुशल बनने के लिए लागत को कम करने का फैसला किया है। अश्विन स्वामीनाथन और रजत गुप्ता की तरफ से 2020 में स्थापित Mojocare एक डिजिटल वेलनेस प्लेटफॉर्म है। बता दें कि इससे पहले भी कई स्टार्टअप कंपनियों ने अपने यहां पर कर्मचारियों की छंटनी की थी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अर्थशास्त्रियों ने कहा, रुपया पतला होना चिंता की बात नहीं

रुपये के हाल के अवमूल्यन पर उठ रही चिंताओं...

बाबा सिद्दीक़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ!

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी...

निफ्टी, सेंसेक्स में मज़बूत शुरुआत, सभी सेक्टर हरे निशान में खुले

कल के अस्थिर सत्र के बाद, बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी...