एशिया कप हॉकी में भारत ने जहां आज इंडोनेशिया को 16 गोलों से रौंदकर विश्व कप के लिए कॉलिफाई किया है वहीँ चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम जापान के हाथों 3-2 से हारकर एकबार फिर विश्व कप खेलने से दूर हो गयी. भारत ने आज एक असंभव सा काम कर दिखाया, सामने वाली टीम चाहे जितनी कमज़ोर हो मगर उसे 15-0 से हराने का लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है लेकिन भारतीय लड़कों ने इस मुश्किल लक्ष्य को न सिर्फ पा लिया बल्कि पडोसी पाकिस्तान के कर्मों पर भी पानी फेर दिया।
Also Read : Asia Cup Hockey 2022 : आखरी समय में भारत के हाथ से फिसली जीत, पाकिस्तान ने ड्रा कराया मैच
भारतीय ने इंडोनेशिया के खिलाफ 16-0 की रिकॉर्ड जीत से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था. जबकि जापान ने उसे हराया था. पहले दो क्वाटर में सिर्फ 6 गोल करने वाली टीम इंडिया ने अंतिम दो क्वाटर में गोलों की बारिश करते हुए 10 गोल दागे. भारत के लिए यह मैच इतने ही मार्जिन से जीतना ज़रूरी था तभी वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकता था. दरअसल इंडोनेशिया के खिलाफ इतनी बड़ी जीत पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा धक्का है. पाकिस्तान उम्मीद कर रहा था कि भारत इंडोनेशिया के खिलाफ बहुत बड़ी जीत हासिल न कर सके लेकिन भारत ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 16-0 से मैच में कामयाबी हासिल की।
Also Read : India tour of South Africa : KLR को कप्तानी, उमरान को मौका, रोहित और कोहली को आराम
बताते चलें कि पाकिस्तान ने भी इंडोनेशिया को बड़े मार्जिन यानि 13-0 से हराया था. भारत को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 15-0 से जीत हासिल करनी थी, भारत अगर इतने बड़े मार्जिन से जीत हासिल न करता तो पाकिस्तान के विश्व कप खेलने की उम्मीदें बढ़ जातीं जो 2023 में होने वाला है. भारत के अलावा जापान और मलेशिया की टीमें विश्व कप में एशिया की नुमाइंदगी करेंगी।