depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, Sebi ने दी अदाणी ट्रांसमिशन को मंजूरी

इंटरनेशनलForex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, Sebi ने दी अदाणी ट्रांसमिशन को...

Date:

नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है। विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह 1.657 अरब डॉलर से बढ़कर 586.41 अरब डॉलर पहुंच गया है। इससे पिछले सप्ताह यह 6.306 अरब डॉलर बढ़कर 584.755 अरब डॉलर पर पहुंचा था।
देश का विदेशी मुद्रा भंडार अब लगातार बढ़ रहा है। RBI के आंकड़ों के मुताबिक, 14 अप्रैल वाले सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.204 अरब डॉलर बढ़कर 516.635 अरब डॉलर पहुंच गई। हालांकि, देश का स्वर्ण भंडार 52.1 करोड़ डॉलर घटकर 46.125 अरब डॉलर पर आ गया। 

अदाणी ट्रांसमिशन को सेबी ने दी मंजूरी

अदाणी ट्रांसमिशन लि. को सेबी से आईसीएआई बीआरएसआर बैक टेस्टिंग एक्सरसाइज में योगदान के लिए मंजूरी मिली है। बीआरएसआर को अपनाकर कंपनी बाजार में स्थिरिता के उद्देश्यों, स्थिति और प्रदर्शन को बताना चाहती है। निवेशकों को पारदर्शी जानकारी के आधार पर फैसले लेने के लिए मजबूत बनाया है। 

LIC के विस्तार के लिए खत्म हो सकते हैं पुराने नियम

एलआईसी को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए उसके कानूनों में कुछ सुधार किया जा सकता है। वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा कि अब तक मोदी सरकार ने 39,000 सुधार किए हैं। उन्होंने कहा, हर क्षेत्र को विकसित करने के लिए पुराने नियमों और कानूनों को खत्म किया जा रहा है, ताकि सबका विकास हो।

चेन्नई में नेशनल फेडरेशन आफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया की दो दिवसीय बैठक में कराड ने कहा, सरकार लगातार कारोबार करने के लिए नियमों और कानूनों को आसान बना रही है। एलआईसी की पहुंच जीडीपी की तुलना में अभी कम है जिसे बढ़ाने की जरूरत है। इसमें डिजिटाइजेशन और टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। वितरण के नए साधन देखने होंगे और ज्यादा से लोगों तक इसकी पहुंच बनानी होगी। संगठन के महासचिव विवेक सिंह ने कहा, एलआईसी के विकास अधिकारियों और एजेंटों को हर घर तक बीमा पहुंचाने के लिए जोरदार मेहनत करनी होगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related