depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बच्चो के भविष्य के लिए बेस्ट है एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी

बिज़नेसबच्चो के भविष्य के लिए बेस्ट है एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी

Date:

बाजार:- आज के समय मे हर कोई महंगाई के तहिमाम से परेशान हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित। प्रत्येक व्यक्ति इस समय अपने धन को कही न कही सुरक्षित कर रहा है। कोई अपना पैसा सोने में।निवेश कर रहा है तो कोई प्रॉपर्टी खरीद रहा है। वही कई लोग ऐसे है जो अपना पैसा शेयर मार्केट में लगाकर अच्छा लाभ कमाना चाहते हैं। लेकिन हम अगर बात जीवन बीमा निगम की करें तो यह आज के समय मे लोगो की सबसे विश्वास पात्र कम्पनी है। 
वही जो लोग बिना जोखिम के निवेश का करना चाहते हैं वे या तो सरकारी स्‍कीमों या फिर एलआईसी के स्‍कीमों में निवेश करते हैं। LIC ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपनी पॉलिसी पेश की है। जो बीमा के तहत अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देती है। वही आज हम आपको बताने जा रहे हैं LIC की एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी (LIC jeevan Tarun Policy) के बारे में जो एक गैर-लिंक्ड सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है। 
LIC की जीवन तरुण पॉलिसी योजना एक गैर-लिंक्ड सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है। यह बच्चों के लिए सुरक्षा और बचत सुविधा एक साथ देती है। यह योजना 20 से 24 वर्ष की आयु के वार्षिक सर्वाइवल लाभ का भुगतान और 25 वर्ष की आयु में परिपक्वता लाभ देती है। इसे बढ़ते बच्चों की शैक्षिक और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इस योजना में लाभार्थी को कोई उत्तरजीविता लाभ नहीं मिलता है। इसमे सम एश्योर्ड का 100 प्रतिशत है यह 5 साल के लिए हर साल सम एश्योर्ड का 5 प्रतिशत; बीमित राशि का 75 प्रतिशत । 5 साल के लिए हर साल सम एश्योर्ड का 10 प्रतिशत, सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत
5 साल के लिए हर साल बीमा राशि का 15 प्रतिशत, बीमित राशि का 25 प्रतिशत है। एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड 75,000 रुपए है, जिसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है। 
LIC की इस पॉलिसी के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 90 दिन होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 12 वर्ष होनी चाहिए। बच्चे की उम्र 20 साल होने तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। पॉलिसी अवधि 13 वर्ष की होगी और न्यूनतम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए होगा। जबकि प्रीमियम का भुगतान 20 वर्ष की आयु तक करना होगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...

RR की LSG पर जीत, संजू चमके

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इंडियन प्रीमियर...

पाकिस्तान के शांगला में आत्मघाती विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

पाकिस्तान के शांगला इलाके में आत्मघाती विस्फोट में एक...