Assembly Elections Results 2023: विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अब इंडिया गठबंधन का शिकवा भी सामने आ रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी रुझानों में तीन राज्यों में जहां भाजपा साफ़ तौर पर सरकार बनाती दिखाई दे रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस बड़ी जीत के साथ दक्षिण भारत के इस राज्य में बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार ने इंडिया गठबंधन में पार्टी का कद कमजोर कर दिया है। विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 को लेकर अब इंडिया गठबंधन का शिकवा सामने आने लगा है।
विधनसभा चुनाव परिणाम को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्लाह ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्लाह ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव किए गए कांग्रेस के दावे पूरी तरह खोलने साबित हुए हैं।
विपक्षी दलों के गठबंधन की उपेक्षा मुद्दा उठाया
उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि हम शायद ये उम्मीद नहीं कर रहे थे, हमें जो लग रहा था, हम जो सुन रहे थे कि छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस जीत लेगी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत जाएगी। तेलंगाना में उनकी कॉन्फिडेंस थी। यहां तक कह रहे थे कि राजस्थान में भी वो आखिर में निकल आएंगे। जब नतीजे सामने आए तो सिवाए तेलंगाना के कांग्रेस की बाकी बातें बेबुनियाद साबित हुईं हैं।
कांग्रेसी न छत्तीसगढ़ बचा सके. न मध्य प्रदेश वापस जीत सके
कांग्रेसी न छत्तीसगढ़ बचा सके. न मध्य प्रदेश वापस जीत सके। राजस्थान में भी कांग्रेस बुरी तरह से हार गई है। मध्य प्रदेश को देखिए न आप, थोड़ी देर कमलनाथ जी चीफ़ मिनिस्टर रहे। उसको छोड़कर, 20 साल तो हो गए (बीजेपी राज के), ये पांचवा टर्म (कार्यकाल) शायद शुरू होने जा रहा है। ये कोई मामूली बात नहीं है।” “छह दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया अलायंस को बैठक के लिए बुलाया है। चलिए तीन महीने बाद उनको इंडिया एलायंस दोबारा याद आया। अब देखते हैं, उस पर क्या बात होती है।”