- सिरफिरे आशिक ने छुरी से गर्दन काट कर दी पति-पत्नी की हत्या
मेरठ। महिला से अवैध संबंधों के चलते सिरफिरे आशिक ने छुरी से गर्दन काट कर दंपति की हत्या कर दी। मौके पर मौजूद महिला की बेटी ने हत्यारे को पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने मृत दंपति के शरीर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि हत्यारे को तलाशा जा रहा है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Read also: माफिया ने बिहार में एनजीटी प्रतिबंध की धज्जियां उड़ाईं, रेत का खनन जारी
उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में ब्रह्मपुरी के सिटी गार्डन में रहने वाले आबाद की दोस्ती पड़ोस में रहने वाले दानिश के भतीजे समीर से हो गयी। समीर का घर पर आना-जाना शुरू हुआ तो आबाद की पत्नी जाविदा से उसके अवैध संबंध बन गये। इस बात की जानकारी आबाद को हुई और उसके एक बार समीर और जाविदा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद आबाद और समीर के बीच कहासुनी हुई और उसने समीर के घर पर आने-जाने पर रोक लगा दी।
Read also: एससीओ के माध्यम से मजबूत हो सकते हैं चीन-भारत संबंध
जाविदा से दूरी बर्दाश्त न कर पाने वाला समीर सोमवार रात करीब तीन बजे छुरी लेकर आबाद के घर में घुसा और उसने छुरी से गर्दन काटकर आबाद की हत्या कर दी। इसी दौरान वहां पहुंची जाविदा ने विरोध किया तो समीर ने उसकी भी हत्या कर दी। शोर सुनकर जागी आबाद की बेटी सानिया ने समीर को पकड़ने की कोशिश की तो वह उसे धक्का देकर भाग निकला। सानिया का शोर सुनकर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां आबाद और जाविदा का खून से लथ-पथ शव देखने को मिले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि अवैध संबंधों के कारण दंपति की हत्या की गयी है। हत्यारोपी समीर की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।