नई दिल्ली। IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की ओर से बचत खाते की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। बैंक द्वारा एलान ऐसे समय पर किया है। जब पिछले 8 फरवरी, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक Reserve Bank of India की तरफ से रेपो रेट को .25 आधार अंक बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है।
तत्काल प्रभाव से लागू की दरें
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 6.75 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें तत्काल प्रभाव से लागू की गई हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत खाता ब्याज दर
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत खाता में 10 लाख रुपए तक की जमा पर अब 4.00 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर खाते में 10 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक है, तो 6.25 प्रतिशत की ब्याज मिलेगी। अगर खाता बैलेंस एक करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपए के बीच में है, तो बैंक की ओर से 6.75 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दिया जाएगा।
इसके अलावा बचत खाता पर 50 से 100 करोड़ रुपए होने पर बैंक 5.00 प्रतिशत का ब्याज देगा। 100 से 200 करोड़ रुपए के बैलेंस पर 4.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 200 करोड़ रुपए से अधिक के बैलेंस पर 3.50 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।