depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

AUS vs SA WC 2023 Semifinal: चोकर्स का ठप्पा हटाने उतरेगा SA, AUS से मैच आज

स्पोर्ट्सAUS vs SA WC 2023 Semifinal: चोकर्स का ठप्पा हटाने उतरेगा SA,...

Date:

AUS vs SA WC 2023 Semifinal: विश्व कप के सेमीफाइनल में आज गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का इरादा पिछले अंतिम चार मुकाबलों में मिली हार के बाद कड़वी यादों और अपने ऊपर लगे ‘चोकर्स’ के ठप्पे को मिटाने होगा।

दक्षिण अफ्रीका के जख्मों को कुरेदने की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट प्रशंसकों को ‘चोकर्स’ शब्द से नफरत है। बड़े मुकाबले जीतने की आदी ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के जख्मों को कुरेदने की तैयारी में है। एजबेस्टन में लांस क्लूजनर और आकलैंड में एबी डिविलियर्स का निराश डूबा चेहरा हर क्रिकेट प्रेमी को याद है। इंग्लैंड के खिलाफ 1992 में दक्षिण अफ्रीका के पदार्पण विश्व कप में बारिश होने के बाद नियमों से गणना में गड़बड़ी के कारण सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टाई रहने के बाद खराब रनरेट के कारण साउथ अफ्रीका को बाहर होना पड़ा था। 2015 में ग्रांट एलियोट ने कॅरिअर की यादगार पारी ईडन पार्क पर खेली थी।

दक्षिण अफ्रीका कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा कि हमें पता है दक्षिण अफ्रीकी टीम पर ये ठप्पा लगा है। हमें उससे उबरना है। जब तक हम ट्रॉफी जीत नहीं लेते, यह ठप्पा रहेगा। अभी तक मैंने अभ्यास में ये शब्द नहीं सुना है। टीम इंडिया के खिलाफ पांच नवंबर को लीग मैच में 83 रन पर आउट होने, नीदरलैंड के हाथों अप्रत्याशित हार के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष छह में से चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक इस विश्वकप में 591 रन बना चुके हैं।

आंकड़े बता रहे किसमें कितना है दम

वनडे में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों कुल 109 बार भिड़ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम 50 मैच जीत चुकी है। जबकि दक्षिण अफ्रीका को 55 मैचों में जीत मिली है। तीन मैच टाई रहे हैं और एक मैच बिना किसी नतीजा के रहा है। विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने भिड़ चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान तीन और दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच विश्वकप में एक एक मैच टाई रहा। विश्व कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें दो बार भिड़ी। इसमें एक मैच ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है जबकि दूसरा मैच टाई रहा।

Australia vs South Africa Preview Playing 11

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), David Warner, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, steve smith, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, Josh English, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, Aiden Markram, रसी वान डर डुसेन, डेविड मिलर, Heinrich Clasen, केशव महाराज, मार्को यानसेन, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाकुम्भ में लगी आग, 30 टेंट हुए ख़ाक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले...

अयोध्या के रियल एस्टेट में उछाल पर लगा विराम

राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा ने पूरी...

ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद धड़ाम हुआ शेयर बाजार

अमरीका के 47वे राष्ट्रपति के रूप में कल प्रधानमंत्री...

दिल्ली में मतदान के दिन पीएम मोदी संगम में लगाएंगे डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुम्भ चल...