depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gold silver price: वायदा बाजार में आज सोना 60 हजारी, चांदी का वायदा भाव गिरा

बिज़नेसGold silver price: वायदा बाजार में आज सोना 60 हजारी, चांदी का...

Date:

Gold silver price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने-चांदी के वायदा कीमतों की शुरुआत मिलीजुली हुई है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ हुई। जबकि चांदी वायदा भाव गिरावट के साथ खुला है। सोना वायदा भाव बढ़कर 60 हजार रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी का वायदा भाव 72 हजार रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का वायदा भाव शुरुआत गिरावट के साथ हुई है।

सोने वायदा भाव में आई तेजी

सोना वायदा भाव की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 37 रुपए तेजी के साथ 60,148 रुपए के भाव पर खुला है। खबर लिखे जाने तक कॉन्ट्रैक्ट 47 रुपए तेजी के साथ 60,158 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,177 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,121 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोना वायदा भाव 61,845 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर था।

चांदी की चमक हुई फीकी

चांदी का वायदा भाव शुरुआती दौर में आज सुस्त है। MCX पर चांदी बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 155 रुपए की गिरावट के साथ 72,217 रुपए भाव पर खुला है। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 189 रुपए गिरावट के साथ 72,183 रुपए भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,285 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 72,002 रुपए प्रति किलो भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी में छाई सुस्ती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है। Comex पर सोना 1963 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला है। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1964.30 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 2.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1961.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी वायदा भाव 23.51 डॉलर पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.53 डॉलर रहा था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.15 डॉलर गिरावट के साथ 23.38 डॉलर प्रति औंस भाव पर कारोबार कर रहा था।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

20 फरवरी को मिल सकता है दिल्ली को नया सीएम

दिल्ली फतह करने के बाद भाजपा अभी सरकार बनाने...

शरद पवार की इस हरकत पर शिवसेना (UBT) आगबबूला

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र संजय राउत...

महाकुम्भ पर आपत्तिजनक टिप्पणी अफ़ज़ाल अंसारी को पड़ी भारी, दर्ज हुआ केस

महाकुंभ पर कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के लिए समाजवादी पार्टी...