चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी की बैठक एक बार फिर टल गई है. बताया जा रहा है भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से ICC को जवाब न मिलने के कारण बैठक आज एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. इससे पहले तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर ऐसा हो चूका है. पांच दिसंबर को बैठक होनी थी लेकिन न हो सकी, कहा गया कि अब सात दिसंबर को ये वर्चुअल मीटिंग होगी लेकिन मीटिंग एकबार फिर नहीं हो सकी.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पीसीबी की आगे की मांगों पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की शर्तें भारतीय बोर्ड से जुड़ी हैं जिसका जवाब भारतीय बोर्ड को आईसीसी को देना है. पीसीबी ने ICC के हाइब्रिड मॉडल पर सहमति देते हुए कहा था कि अगले तीन वर्षों तक ICC टूर्नामेंट्स में हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाय क्योंकि अगले तीन वर्षों में कई ICC टूर्नामेंट भारत में होने हैं या फिर संयुक्त रूप से आयोजित होने हैं. पाकिस्तान का कहना है कि उसके मुकाबले भी भारत से बाहर दुबई में आयोजित किये जांय।
पाकिस्तान की इस शर्त पर कहा गया था कि अब सबकुछ तय हो गया है, ICC 2027 तक हाइब्रिड मॉडल पर राज़ी हो गया है. पहले कहा गया था कि पांच दिसंबर को होने वाली बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा लेकिन मीटिंग कैंसिल हो गयी और कहा गया कि सात दिसंबर को पक्के तौर पर शेड्यूल का एलान कर दिया जायेगा क्योंकि ICC पर ब्रॉडकास्टर और स्पोंसर काफी दबाव बना रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब ICC की बैठक तभी होगी जब पाकिस्तान के रुख पर भारत अपना जवाब ICC को दे देगा.