depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Castor Oil For Lips: लिप्स की समस्या को दूर कर सकता है कैस्टर ऑयल!

लाइफस्टाइलCastor Oil For Lips: लिप्स की समस्या को दूर कर सकता है...

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Castor Oil For Lips – क्या आप जानते है कैस्टर ऑयल कई स्किन केयर कंपनियां अपने प्रोडक्ट में इस्तेमाल करते है, ऐसा इसीलिए, क्योकि ये एक बहतरीन चीज है। इसमें विटामिन, मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

इसके इस्तेमाल से सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि आप लिप्स की स्किन पर भी इसका जादू कर सकते है। चलिए जानते है कैसे।

कैस्टर ऑयल होठों को मॉइश्चराइज़ करता है साथ ही मुलायम बनाने में मदद करता है। अगर आपको डार्क लिप्स की समस्या है, तो ऐसे में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल जरूर करे।

डार्क लिप्स को दूर करने के लिए आप 1 बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल, 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल , एक बड़ा चम्मच बीसवैक्स, एक बड़ा चम्मच कोको बटर और एक कैप्सूल विटामिन ई ऑयल ले। फिर इन सबको पिघलाते हुए मिक्स करें, जब मिक्स हो जाए तब विटामिन ई डालकर मिलाएं। फिर इसे इसे ठंडा होकर सख्त होने दें। बस ये तैयार हो जाएगा, आप दिनभर में दो से तीन बार अप्लाई करें।

अगर फटे होंठों की वजह से परेशान है तो एक बड़ा चम्मच शिया बटर, एक बड़ा चम्मच कैस्टर ऑयल, एक बड़ा चम्मच बीसवैक्स, एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल , आधा चम्मच शहद और दो-तीन बूंदे पेपरमिंट ऑयल। अब इन्हे पिघला लें, फिर पेपरमिंट ऑयल, कैस्टर ऑयल और शहद डालकर मिक्स करें। इसे जार में डालें और फ्रिज में रख दें। बस फिर इससे सर्कुलर मोशन में अपने लिप्स की मसाज करें। (Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related