दुनियाभर में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों के चलते भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार भी आवश्यक कदम उठा रही है। वहीं भारत में कोविड मामलों में किसी भी बढ़ोतरी की स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारियों की पड़ताल के लिए आज से ‘मॉक ड्रिल’ शुरू कर दी गई है।
देश भर में मॉक ड्रिल हुआ शुरू:
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से 27 दिसंबर यानि आज से देश भर में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक मॉक ड्रिल आयोजित करने का फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि, ‘मॉक ड्रिल के माध्यम से कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों की उपलब्धता, उन्नत और बुनियादी जीवन समर्थन एंबुलेंस के साथ साथ परीक्षण क्षमता, आवश्यक दवाओं, वेंटिलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
प्रधानमंत्री ने भी दिए निर्देश:
बता दें कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने भी अस्पतालों को तैयार स्थिति में रखने के निर्देश दिए है। क्योंकि बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए है। वही सक्रिय मामले बढ़कर अब 3,428 हो गए हैं।
भारत में कोरोना के अब तक के केस:
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 157 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,459 पर पहुंच गई है। जबकि मरीजों की संख्या घटकर 3,421 रह गई है। वहीं देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80% है। संक्रमण की दैनिक दर 0.32 % है।