दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट के BF.7 स्ट्रेन कहर बरपा रहा है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार को कोविशिल्ड वैक्सीन की दो करोड़ खुराक मुफ्त देने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि (SII) में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखकर 410 करोड़ रुपए की फ्री खुराक देने के लिए कहा है।
SII ने केंद्र सरकार को दी मुफ्त वैक्सीन:
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने चीन समेत कई देशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। SII ने सरकार को कोविशील्ड की 170 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की है। बता दें कि डायरेक्टर प्रकाश कुमार ने लेटर के जरिए मंत्रालय से पूछा कि कोविशील्ड की डिलीवरी कैसे की जाएगी। वहीं चीन और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी से इजाफा के बीच सरकार ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।
कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 का भारत पर कितना होगा असर:
दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के असर को लेकर एक्सपर्ट्स ने कहा कि, चीन, जापान और साउथ कोरिया समेत कई देशों में ताजा लहर के पीछे है। लेकिन भारत में इसके असर का आंकलन करने में वक्त लगेगा। वहीं (ICMR) इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वैज्ञानिक डॉक्टर एनके मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि BF।7 का रीप्रोडक्शन वैल्यू 10 से ज्यादा है, मतलब एक संक्रमित व्यक्ति 10 से ज्यादा को संक्रमित कर सकता है।
आने वाले 35 से 40 दिन होंगे महत्वपूर्ण:
आधिकारिक सूत्रों ने आगाह किया कि भारत में आने वाले 35 से 40 दिन महत्वपूर्ण होंगे। क्योंकि जनवरी में कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि अगर कोई लहर होती भी है, तो मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी। वहीं पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए देश की तैयारियों का आकलन करने के लिए अहम बैठकें की हैं।