India vs Pakistan ODI World Cup 2023: आज जैसा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आईसीसी एक दिवसीय मैच में रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन दर्शकों को वो मुकाबला नहीं देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लय बुरी तरह से बिखेर दी।
दो विकेट को लेकर कुछ मजेदार घटनाएं भी मैदान में देखने को मिली
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला जारी है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। मैच में पाकिस्तान की शुरुआत सधी रही। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए कीमती 41 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने शफीक को, हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को पवेलियन भेज दिया। हालांकि, इन दो विकेट को लेकर कुछ मजेदार घटनाएं भी मैदान में देखने को मिली।
विराट कोहली रोहित को कोई टिप्स देते दिखाई दिए
दरअसल, शफीक काफी आत्मविश्वास से रन बना रहे थे। उन्होंने 23 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 20 रन बनाए थे। पाकिस्तान पारी आठवें ओवर में पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के पास गए। तब विराट कोहली रोहित को कोई टिप्स देते दिखाई दिए। उस समय रोहित ध्यान से सुनते दिखाई पड़ रहे थे। टिप्स लेते के बाद रोहित ने सिराज से बात की और फील्डिंग में बदलाव कर दिए। इसकी अगली बॉल यानी आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने क्रॉस सीम से गेंद की। गेंद नीचे रह गई और शफीक एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। शफीक ने 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 20 रन बनाए।
हार्दिक ने फूंका मंत्र, इमाम हुए आउट
इसके बाद 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए मैदान में आए। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम ने बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगा दिया। हार्दिक काफी नाखुश नजर आए। इसके बाद अगली गेंद पर रन अप लेने से पहले हार्दिक गेंद को दोनों हाथों में लेकर अपने चेहरे के पास लाकर और गेंद की तरफ देखते हुए कुछ बोलते नजर आए। इसके बाद अपनी इसी गेंद पर हार्दिक ने इमाम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया।
हार्दिक के एक गेंद पहले रिएक्शन और अगली गेंद पर विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि हार्दिक मंत्र पढ़ रहे हैं। उन्होंने जादू किया और इमाम भन्न से आउट हो गए है। इमाम ने 38 गेंदों में छह चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली है। इमाम जब पवेलियन लौटे तो हार्दिक ने उन्हें चिढ़ाते हुए बाय-बाय का इशारा करते दिखाई दिए।