बागपत। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बागपत के बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में बैठकर हरियाणा में चुनावी आशीर्वाद बांट रहा है। हरियाणा में सरपंच और जिला परिषद सदस्य पद के दावेदार अनुयायियों की भीड़ जुटा रहे हैं और बाबा राम रहीम के ऑनलाइन प्रवचन सुनवा रहे हैं। चुनाव के दावेदार डेरा प्रमुख संत गुरमीत सिंह राम रहीम से संवाद कर आशीर्वाद ले रहे हैं। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दुष्कर्म और हत्या के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वह एक सप्ताह पहले 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया है। इस समय बागपत के बरनावा आश्रम में वह पैरोल काट रहा है। उसकी पैरोल को हरियाणा के पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
हरियाणा के अधिकतर जिलों में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का बहुत प्रभाव है और वहां 30 अक्तूबर को पहले चरण का मतदान होना है। यहीं कारण है कि हरियाणा के अधिकतर जिलों में चुनाव लड़ने वाले जिला परिषद सदस्य, ब्लॉक समिति सदस्य, सरपंच पद के दावेदार गुरमीत के प्रवचन सुनवाने की व्यवस्था कर रहे हैं। संत गुरमीत यहां से रोजाना करीब दो-तीन घंटे ऑनलाइन प्रवचन कर रहा है और सेवादार गुरमीत को बताते है कि किस दावेदार ने प्रवचन सुनने की व्यवस्था कब की है। उसकी बातचीत बाबा से कराई जाती है।उसके बाद बाबा उसे जीत का आशीर्वाद देता है। यह आशीर्वाद डेरा अनुयायी वोटरों के लिए इशारा होता है कि उन्हें किसको वोट करना है।
गुरमीत राम रहीम का चुनावी आशीर्वाद लेने के लिए हरियाणा से आने वाले नेताओं में होड़ मची है। डेरा सच्चा सौदा मीडिया प्रमुख जितेंद्र खुराना ने बताया कि बाबा का कभी राजनीति से कोई वास्ता नहीं रहा। ऑनलाइन प्रवचन सभी सुनते है और उनमें पंच, सरपंच, जिला परिषद सदस्य पद के दावेदार हो सकते हैं।