depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

हार्दिक पटेल धोखेबाज उन्होंने दिया पूरे पाटीदार समाज को धोखा: एसपीजी अध्यक्ष लालजी पटेल

गुजरात चुनावहार्दिक पटेल धोखेबाज उन्होंने दिया पूरे पाटीदार समाज को धोखा: एसपीजी अध्यक्ष...

Date:

Gujarat Chunavi Dangal: हार्दिक पटेल ने भाजपा जॉइन कर ली है और कांग्रेस के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया है। वही सरदार पटेल संगठन के नेतृत्व में पाटीदार आंदोलन करने वाले हार्दिक के खिलाफ सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) के अध्यक्ष लालजी पटेल खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने हार्दिक के भाजपा जॉइन करने को लेकर कहा की हार्दिक पटेल स्वार्थी है हार्दिक पटेल ने अपने राजनीतिक स्वार्थ हेतु भाजपा जॉइन की है। हार्दिक ने जो किया है उससे उनकी असलियत सबके सामने आ गई है अब पाटीदार समाज उनका भरोसा नहीं कर रहा है। हार्दिक अपनी इस हरकत से पाटीदार समाज का भरोसा खो चुके हैं अब वह विश्वास के लायक नहीं बचे हैं।

लालजी पटेल ने कहा जब हमने पाटीदार आंदोलन शुरू किया था तब हमने निर्णय लिया था की हममें से कोई भी राजनीतिक नहीं करेगा।हमारा उद्देश्य जनता को लाभ दिलाना था हमने यह निर्णय लिया था कि हम प्रत्येक उस राजनीतिक दल का विरोध करेंगे जो पाटीदार के हक की बात नहीं करेगा। हमे राजनीति से नहीं मतलब है बल्कि हमे सिर्फ इस बात से मतलब है कि राजनीतिक दल हमारे समाज का कितना हित कर रहा है।  

Read also: Gujarat Chunavi Dangal: जिसने की पार्टी की आलोचना उसका पार्टी से जुड़ना कोई खुशी की बात नहीं – भाजपा कार्यकर्ता

लेकिन हार्दिक ने हमारे उद्देश्य को नकार कर कांग्रेस जॉइन की और जब उन्हें कांग्रेस से लाभ नहीं मिला तो उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली। यह एक ऐसे नेता हैं जो किसी के नहीं हो सकते आगामी समय मे अगर इनको भाजपा से फायदा नहीं हुआ तो यह किसी अन्य राजनीतिक दल को जॉइन कर लेंगे। उन्होंने अपने स्वार्थ हेतु पूरे समाज को धोखा दिया है। हार्दिक एक धोखे बाज नेता हैं उन्होंने पूरे सरदार पटेल ग्रुप को धोखा दिया है। उसके पाद पाटीदार आरक्षण अंदोलन समिति (पास) को धोखा दिया। इसके बाद कांग्रेस मे चले गए तो उस पार्टी को धोखा दिया। अब भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

क्या वाकई मुरादाबाद से अखिलेश ने प्रत्याशी बदला?

क्या वाकई मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और...

सपा ने मेरठ, गौतमबुद्धनगर से बदला उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी में घोषित उम्मीदवारों को बदलने का सिलसिला...

केजरीवाल की रिमांड 1अप्रैल तक बढ़ी, हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को...

बैरेक में बेहोश मिला मुख्तार अंसारी, पड़ा दिल का दौरा

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा...