टेक डेस्क। ChatGPT और Bard के बाद अब Grammarly ने भी अपना एआई-पॉवर्ड टूल पेश किए हैं। ये टूल यूजर्स को उनके कंटेंट बनाने और उसे अच्छे से एडिट करने में मदद करेगा। GrammarlyGo के साथ कंपनी ने मजेदार एआई-पॉवर्ड टूल पेश किया है।
कंपनी ने बताया की GrammarlyGO, एक एआई पॉवर्ड असिस्टेंट है। ये रिवाइज टेक्स्ट और स्क्रैच आर्टिकल लिखने में मदद करेगा। यूजर इससे डॉक्यूमेंटस से लेकर ईमेल लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
इतना ही नहीं, GrammarlyGO राइटिंग स्टाइल की पहचान करके उसे उसी स्टाइल में बदलने देगा। साथ ही वर्कफ्लोज से टेक्स्ट बनाने, एडिटिंग पर खर्च किए गए समय को कम करने में भी ये मदद कर सकता है।
बता दे, ये टूल ChatGPT या Google के बार्ड की तरह ही काम करता है, लेकिन इस टूल की मदद से सोशल मीडिया और ईमेल जैसे राइटिंग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
GrammarlyGo बीटा रिलीज के माध्यम से अभी उपलब्ध किया गया है। फ्री यूजर्स इसे अभी कुछ लिमिट के साथ ही इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर प्रीमियम सब्सक्रिप्श चाहिए तो सिर्फ 100 प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल कर पाएंगे। जनेस यूजर्स को प्रति माह 500 प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे, जबकि एंटरप्राइज यूजर्स प्रति माह 1,000 प्रॉम्प्ट्स में इसका इस्तेमाल कर सकेगे।