depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Grammarly ने पेश किया नया AI, देगा ChatGPT और Bard को टक्कर!

टेक्नोलॉजीGrammarly ने पेश किया नया AI, देगा ChatGPT और Bard को टक्कर!

Date:

टेक डेस्क। ChatGPT और Bard के बाद अब Grammarly ने भी अपना एआई-पॉवर्ड टूल पेश किए हैं। ये टूल यूजर्स को उनके कंटेंट बनाने और उसे अच्छे से एडिट करने में मदद करेगा। GrammarlyGo के साथ कंपनी ने मजेदार एआई-पॉवर्ड टूल पेश किया है।

कंपनी ने बताया की GrammarlyGO, एक एआई पॉवर्ड असिस्टेंट है। ये रिवाइज टेक्स्ट और स्क्रैच आर्टिकल लिखने में मदद करेगा। यूजर इससे डॉक्यूमेंटस से लेकर ईमेल लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

इतना ही नहीं, GrammarlyGO राइटिंग स्टाइल की पहचान करके उसे उसी स्टाइल में बदलने देगा। साथ ही वर्कफ्लोज से टेक्स्ट बनाने, एडिटिंग पर खर्च किए गए समय को कम करने में भी ये मदद कर सकता है।

बता दे, ये टूल ChatGPT या Google के बार्ड की तरह ही काम करता है, लेकिन इस टूल की मदद से सोशल मीडिया और ईमेल जैसे राइटिंग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

GrammarlyGo बीटा रिलीज के माध्यम से अभी उपलब्ध किया गया है। फ्री यूजर्स इसे अभी कुछ लिमिट के साथ ही इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर प्रीमियम सब्सक्रिप्श चाहिए तो सिर्फ 100 प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल कर पाएंगे। जनेस यूजर्स को प्रति माह 500 प्रॉम्प्ट्स मिलेंगे, जबकि एंटरप्राइज यूजर्स प्रति माह 1,000 प्रॉम्प्ट्स में इसका इस्तेमाल कर सकेगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे उमर अब्दुल्लाह, फ़ारूक़ का एलान

हरियाणा में भाजपा को भले ही एक अप्रत्यशित कामयाबी...

बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स- निफ़्टी

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक10 अक्टूबर को सीमाबद्ध सत्र में मामूली...

दिन भर उतार चढ़ाव के बाद गिरावट में बंद हुआ बाजार

सीमित दायरे में कारोबार करते हुए 11 अक्टूबर को...