लाइफस्टाइल डेस्क। उत्तराखंड की धरती में कई अद्भुत और अनोखी जगहें हैं, जहां सैलानी खूब मस्ती-धमाल करते है। यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी आते है। यहां एक ऎसा राज्य है जो अपनी हसानी वादियों के लिए फेमस है, इस राज्य का नाम है गोपेश्वर। यहां कई ऐसी जगहे है, जिन्हे आप एक्सप्लोर कर सकते है।
सागर गांव
सागर गांव में ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और जगह-जगह घास के मैदान आपका मन मोह लगे। यहां काफी मौज-मस्ती की जा सकती है। ये जगह अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है। बता दे, ये गांव रुद्रनाथ ट्रेक की शुरुआती बिंदु लिए के लिए भी फेमस है।
गोपीनाथ मंदिर
गोपीनाथ मंदिर एक प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है, ये भगवान शिव को समर्पित है। इस पवित्र मंदिर का निर्माण राजा सग्गर ने किया था। बता दे, पहाड़ी की चोटी पर ये जगह है, जहाँ से गोपेश्वेर शहर का नजारा काफी सुन्दर लगता है।
पीपलकोटी
पीपलकोटी एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है, यहां घने जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ काफी खूबसूरत है। यहां 10 किमी लंबा ट्रेक भी है, जो पहाड़ों और जंगलों के बीच से होकर जाता है।
(Image/Pixabay)