depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Dhanteras Gold Sales में 15 प्रतिशत का उछाल, गहनों में बढ़ी लोगों की जबरदस्त दिलचस्पी

बिज़नेसDhanteras Gold Sales में 15 प्रतिशत का उछाल, गहनों में बढ़ी लोगों...

Date:

Dhanteras Gold Sales : दिवाली पर पिछले दो साल से सोने की मांग तेज हो रही है। इस बार धनतेरस पर सोने की बिक्री में 15 प्रतिशत का उछाल आया है। महंगी धातु में ग्राहकों की दिलचस्पी बरकरार है। पिछले 2-3 दिन में सोने के भाव नरम होने से ग्राहकों में उत्साह दिखा है। यही कारण रहा कि धनतेरस पर देर शाम तक जेवरात की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखी। इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री पिछले साल के मुकाबले करीब 15 प्रतिशत अ​धिक रहने का अनुमान है।

Gold गहनों में ग्राहकों की जबरदस्त दिलचस्पी

इस बार धनतेरस पर मात्रा के लिहाज से कमोबेश पिछले साल जितना सोना बिका। Gold गहनों में ग्राहकों की जबरदस्त दिलचस्पी दिख रही है लेकिन उनकी बिक्री पिछले साल से बहुत अधिक नहीं बढ़ी। बिक्री में वृद्धि की मुख्य वजह सोने की अ​धिक कीमतें है। पिछली दीवाली के मुकाबले इस साल सोने की कीमतें 20 प्रतिशत अ​धिक हो चुकी हैं।

धनतेरस सोना मुहूर्त अपराह्न 3 बजे के बाद था और कामकाजी दिन होने के कारण दिन में अधिक खरीदारी नहीं हो सकी। हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस धन के देवता की पूजा का त्योहार है। इस दिन सोना खरीदने की परंपरा है, जो ज्वैलरों के लिए कारोबार का अच्छा मौका
लाती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के क्षेत्रीय मुख्य कार्या​धिकारी (भारत) पीआर सोमसुंदरम ने कहा, ‘उद्योग से मिली जानकारी बताती है कि सोने में लोगों की गहरी दिलचस्पी बरकरार है, लेकिन निकट भविष्य में कीमतों में तेजी और उतार-चढ़ाव के कारण खरीदार कीमत का बहुत ध्यान रख रहे हैं। आर्थिक माहौल भी सोने की खरीदारी के लिए अनुकूल है।’

दोनों साल में अधिक मात्रा में सोना बिका

इशारा पिछले दो साल की धनतेरस बिक्री की तरफ है। दोनों साल में अधिक मात्रा में सोना बिका था। लेकिन इस साल ऊंची कीमतों के कारण लोग कम मात्रा में सोना खरीद रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े में सोने के दाम बहुत चढ़े हैं। मुंबई के जवेरी बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 6 अक्टूबर के निचले स्तर से 6.5 प्रतिशत बढ़ चुकी हैं। सोने की मांग पर कीमतों में उतारचढ़ाव का बहुत असर पड़ता है। इसका असर धनतेरस की बिक्री पर दिखा।
टाइनटन कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्या​धिकारी (ज्वैलरी डिविजन) अजय चावला ने कहा, कि इस त्योहारी सीजन के पिछले तीन हफ्तों में ग्राहकों का जोश काफी बढ़ा हुआ है। शिल्पकला को दर्शाने वाले ‘धरोहर’ समेत नए कलेक्शनों, दुल्हन के लिए तरुण तहलियानी की खूबसूरत ज्वैलरी ‘रिवाह X तरुण तहलियानी’ और गले में पहनने के लिए हल्के मगर आकर्षक ‘स्ट्रिंग इट’ का काफी आकर्षण देखा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

TOP 5 भारतीय आईटी कंपनियों की एच-1बी वीजा पर निर्भरता 50% से भी कम

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, एचसीएलटेक, विप्रो और टेक...

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई ‘इमरजेंसी’

बॉलीवुड की बड़बोली और विवादित बयानों के लिए महशूर...

आर जी कर केस: सजाये मौत से बचा संजय रॉय, उम्र कैद की मिली सज़ा

कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को संजय रॉय...

अमरीका को चाहिए योग्य और गुणवत्तापूर्ण लोग, एच-1बी वीज़ा पर ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एच-1बी वीजा...