depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

GIS 2023: दुल्हन की तरह सजा लखनऊ, इन्वेस्टर समिट का PM मोदी आज करेंगे शुभारम्भ

उत्तर प्रदेशGIS 2023: दुल्हन की तरह सजा लखनऊ, इन्वेस्टर समिट का PM मोदी...

Date:

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय इस समिट का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह करेंगे। इन्वेस्टर समिट के कल औपचारिक उद्घाटन से पहले पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लखनऊ वैसे भी तहज़ीब का शहर कहा जाता है और मेहमाननवाज़ी के लिए पहचाना जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम इस इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बनाने में दिन रात जुटी हुई है,खुद मुख्यमंत्री व्यक्तिगत तौर पर सभी व्यवस्थाओं पर नज़र रखे हुए हैं.

Image Naeem Anasari

तारीख़ी इमारतें रौशनी से नहाई

शहर की सजावट की जहाँ तक बात है तो सिर्फ आयोजन स्थल ही नहीं बल्कि लगभग पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ है. पुराने लखनऊ की ऐतिहासिक इमारते हों या फिर विकसित लखनऊ की इमारतें या फिर सड़कें। रात के अंधेरें में इनकी जगमगाहट देखते ही बनती है. शहर भर में उन सड़कों पर सरकारी कार्यालयों की बॉउंड्री वाल्स पर अवध की संस्कृति को चित्रकारों ने उकेरा है. सरकार को मालूम है कि समिट में आने वाले मेहमान भी इन रास्तों से गुज़र कर लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों को देखने जा सकते हैं.

Image Naeem Anasari

राजनाथ ने किया कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन

केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ संसदीय क्षेत्र के सांसद राजनाथ सिंह भी आज लखनऊ पहुँच गए और आते ही उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया जिसमें शहीद पथ से एयरपोर्ट के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर, एयरपोर्ट के पास 12 फीट ऊंची लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण, लखनऊ महानगर ओवरब्रिज, जी-20 और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से जुड़ी विकास परियोजनाओं के सुंदरीकरण परियोजना, नगराम रेल ओवर ब्रिज, कारगिल विजय स्मृतिका, जी-20 से संबंधित शहीद पथ से जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 तक के मार्ग का जी-20 नामकरण और शहीद पथ पर फसाड लाइटिंग शामिल है.

Image Naeem Anasari

22 लाख करोड़ से ज़्यादा के निवेश का अनुमान

इस इन्वेस्टर समिट से राज्य सरकार को 22 लाख करोड़ से ज़्यादा का निवेश का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक लखनऊ आ रहे हैं। हालाँकि निवेश के आंकड़ों की अभी सरकार की तरफ से पुष्टि नहीं की जा रही है.अगर 2018 में लखनऊ में हुए यूपी इन्वेस्टर्स समिट की बात करें तो करीब 4.68 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे.

Image Naeem Anasari

दो करोड़ रोज़गार मिलने का दावा

सरकार दावा कर रही है कि यूपीजीआइएस-23 से आने वाले निवेश से रोजगार का संभावित आंकड़ा दो करोड़ की संख्या को पार कर सकता है। मुख्यमंत्री ने आज अपने ट्वीट ने कहा है कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के माध्यम से होने वाला निवेश प्रदेश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद दर (जीएसडीपी) को पार करेगा। सरकार के मुताबिक इस समिट में 25 सेक्टरों में निवेश होगा जिससे प्रदेश के युवाओं के रोजगार सृजन के लिए अनंत संभावनाएं पैदा होंगी जिससे अन्य राज्यों पर नौकरी-रोजगार के लिए प्रदेश के युवाओं को भटकना नहीं पड़ेगा।

Image Naeem Anasari

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

“हर दलित अंबेडकर”: क्या है राहुल की राजनीति ?

अमित बिश्नोईकांग्रेस नेता राहुल गांधी की रायबरेली में की...

महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़

'हर हर महादेव' के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की...

अमरीका की नागरिकता चाहिए तो 5 मिलियन डॉलर खर्च करो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमीर अप्रवासियों के लिए तथाकथित...

आईटी सेवा क्षेत्र में वेतन वृद्धि रहेगी धीमी

भारत के आईटी सेवा क्षेत्र में वेतन वृद्धि वित्त...