यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय इस समिट का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह करेंगे। इन्वेस्टर समिट के कल औपचारिक उद्घाटन से पहले पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लखनऊ वैसे भी तहज़ीब का शहर कहा जाता है और मेहमाननवाज़ी के लिए पहचाना जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम इस इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बनाने में दिन रात जुटी हुई है,खुद मुख्यमंत्री व्यक्तिगत तौर पर सभी व्यवस्थाओं पर नज़र रखे हुए हैं.
तारीख़ी इमारतें रौशनी से नहाई
शहर की सजावट की जहाँ तक बात है तो सिर्फ आयोजन स्थल ही नहीं बल्कि लगभग पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ है. पुराने लखनऊ की ऐतिहासिक इमारते हों या फिर विकसित लखनऊ की इमारतें या फिर सड़कें। रात के अंधेरें में इनकी जगमगाहट देखते ही बनती है. शहर भर में उन सड़कों पर सरकारी कार्यालयों की बॉउंड्री वाल्स पर अवध की संस्कृति को चित्रकारों ने उकेरा है. सरकार को मालूम है कि समिट में आने वाले मेहमान भी इन रास्तों से गुज़र कर लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों को देखने जा सकते हैं.
राजनाथ ने किया कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन
केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ संसदीय क्षेत्र के सांसद राजनाथ सिंह भी आज लखनऊ पहुँच गए और आते ही उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया जिसमें शहीद पथ से एयरपोर्ट के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर, एयरपोर्ट के पास 12 फीट ऊंची लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण, लखनऊ महानगर ओवरब्रिज, जी-20 और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से जुड़ी विकास परियोजनाओं के सुंदरीकरण परियोजना, नगराम रेल ओवर ब्रिज, कारगिल विजय स्मृतिका, जी-20 से संबंधित शहीद पथ से जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 तक के मार्ग का जी-20 नामकरण और शहीद पथ पर फसाड लाइटिंग शामिल है.
22 लाख करोड़ से ज़्यादा के निवेश का अनुमान
इस इन्वेस्टर समिट से राज्य सरकार को 22 लाख करोड़ से ज़्यादा का निवेश का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक लखनऊ आ रहे हैं। हालाँकि निवेश के आंकड़ों की अभी सरकार की तरफ से पुष्टि नहीं की जा रही है.अगर 2018 में लखनऊ में हुए यूपी इन्वेस्टर्स समिट की बात करें तो करीब 4.68 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे.
दो करोड़ रोज़गार मिलने का दावा
सरकार दावा कर रही है कि यूपीजीआइएस-23 से आने वाले निवेश से रोजगार का संभावित आंकड़ा दो करोड़ की संख्या को पार कर सकता है। मुख्यमंत्री ने आज अपने ट्वीट ने कहा है कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के माध्यम से होने वाला निवेश प्रदेश की सकल राज्य घरेलू उत्पाद दर (जीएसडीपी) को पार करेगा। सरकार के मुताबिक इस समिट में 25 सेक्टरों में निवेश होगा जिससे प्रदेश के युवाओं के रोजगार सृजन के लिए अनंत संभावनाएं पैदा होंगी जिससे अन्य राज्यों पर नौकरी-रोजगार के लिए प्रदेश के युवाओं को भटकना नहीं पड़ेगा।