Gionee ने India में एक नही बल्कि दो स्मार्टवॉच एक साथ लॉन्च की हैं जिनमें Gionee STYLFIT GSW6 और GSW8 शामिल हैं। इन स्मार्टवॉच में calling का feature भी दिया गया है। Gionee STYLFIT GSW8 में calling के लिए माइक का सपोर्ट होने के साथ calling के लिए bluetooth भी दिया गया है। वॉच से music भी कंट्रोल किया जा सकता है। STYLFIT GSW6 2,999 रुपये और STYLEFIT GSW8 की 3,499 रुपये मे मार्केट मे उप्लबध होगी।
इन वॉच में खास बात यह है की ये एक तरह से चलता फिरता डॉक्टर है इस वॉच मे ऑक्सीजन मॉनिटर, कैलोरी मीटर, रियल टाईम हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप क्वॉलिटी ट्रैकर जैसे फिटनेस फीचर्स हैं।
कंपनी ने कहा STYLFIT GSW8 एक परफेक्ट स्मार्ट कॉलिंग वॉच है यह न केवल बेहतरीन लुक देती हैं बल्कि पावर पैक्ड कनेक्टिविटी एवं कॉलिंग फीचर्स भी देती है। Device में शानदार बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन है, जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी वॉच पर Call ले सकते हैं। यह स्मार्टवॉच music lovers का भी ख्याल रखती है इसमे 30 गानों को स्टोर कर सकते है। वॉच के जरिए phone के कैमरे को भी कंट्रोल किया जा सकता है।
STYLFIT GSW8 में हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, मासिक चक्र मॉनिटर, कैलोरी काउंटर पेडोमीटर जैसे महत्वपूर्ण फिचर हैं। STYLFIT GSW8 में फाइंड माय फोन का भी सपोर्ट है। यह एक स्मार्ट कॉलिंग वॉच है जो मल्टी-स्पोर्ट मोड्स को भी सपोर्ट करती है जैसे आउटडोर वॉक आउटडोर रन, इंडोर वॉक, इंडोर रन, स्टेयर स्टेपर, हाइकिंग, स्टेशनरी बाईक, आउटडोर सायकल, एलिप्टिकल व रोइंग मशीन इत्यादी।
शानदार क्वालिटी वाली तस्वीरों के लिए रियलमी कैमरा फ़ोन क्यों सबसे बेहतर है?
यह डिवाइस रोजाना इस्तेमाल करने पर 7 दिन और स्टैण्डबाय में 18 दिन चलती है।
Flipkart Big Saving Days सेल 25 जुलाई से होगी शुरु
अब बात करते हैं STYLFIT GSW6 की तो इसमें भी calling की सुविधा है। यह डिवाइस built-in-speaker के साथ व माइक्रोफोन के साथ आती है, स्मार्ट कॉलिंग के साथ-साथ म्युज़िक का बेहतरीन लुफ्त उठाने के लिए ये वॉच परफेक्ट है। ब्लूटुथ का अलग ही मज़ा है इसमे 5.0 स्मार्ट और रिमोट तरीके से कॉलिंग के साथ music और यहां तक कि कैमरे को भी कंट्रोल कर लेता है। यह हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन, और अन्य शारीरिक गतिविधियों की निगरानी भी करती है बैटरी की बात करें तो Standbuy में 15 दिन तक इस्तेमाल करने पर 5 दिन तक चलती है |