Share Market today, Stock Market: आज एशिया-प्रशांत बाजार में सुबह कमजोरी देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट में हल्की बिकवाली के बीच आज मंगलवार को घरेेलू शेयर बाजार(Indian Share Market) में मिला-जुला कारोबार देखने को मिलने की उम्मीद है।
आर्थिक डेटा जारी होने से पहले एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific Market) में आज कमजोरी देखी जा रही है। सुबह 7:20 बजे गिफ्ट निफ्टी लाल निशान पर था। खबर लिखते समय, गिफ्ट निफ्टी 19,655 अंकों पर कारोबार करता दिखा।
जापान निक्केई 225 0.64 प्रतिशत फिसल गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 में 0.33 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया कोस्पी 0.95 प्रतिशत, जबकि हांगकांग के शेयर बाजार हैंग सेंग 0.4 प्रतिशत गिरा है। रातों-रात, अमेरिका में S&P 500 0.4 प्रतिशत तक बढ़ गया है। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.45 फीसद बढ़कर बंद हुआ है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.13 फीसदी तक बढ़ा है।
कल बाजार की चाल
शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी गिरावट पर सोमवार को अंकुश लग गया। जिसके बाद बीएसई सेंसेक्स 14.54 अंक की मामूली मजबूती के साथ बंद हुआ है। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी कोष की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है। 30
शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 66,023.69 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी मामूली 0.30 अंकों की बढ़त के साथ 19,674.55 अंकों पर बंद हुआ। वित्तीय, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रियल्टी और बैंक शेयरों में जो लाभ हुआ। उसकी भरपाई अब आईटी, तेल एवं गैस तथा दवा कंपनियों के शेयरों ने कर दी है।