depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Crime news: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का कत्ल, हत्या कर 24 घंटे स्टोर रूप में छिपा था पति

उत्तर प्रदेशCrime news: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील का कत्ल, हत्या कर 24...

Date:

Crime News: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या कर दी गई है। 61 वर्षीय महिला वकील रेणु सिन्हा का शव वाशरूम में खून से सनी हालात में मिला है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की 61 वर्षीय महिला वकील रेणु सिन्हा का शव नोएडा स्थित सेक्टर 30 में कोठी के बाथरूम में संदिग्ध हालात में मिला। महिला वकील के सिर पर चोट के निशान थे। महिला वकील के भाई की सूचना पर पुलिस ने कोठी का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

स्टोर रूम से निकालकर हिरासत में लिया

नोएडा सेक्टर 30 स्थित D-40 कोठी में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद कोठी के स्टोर रूम में छिपकर बैठा रहा। करीब 24 घंटे तक वह छिपा रहा। पुलिस ने देर रात तीन बजे उसे स्टोर रूम से निकालकर हिरासत में लिया है। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

भाई ने आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। भाई ने ही आशंका जताई थी कि बहन रेणु की हत्या उसके पति ने की है। घटना के बाद से पति नितिन नाथ सिन्हा फरार था। बिहार के पटना निवासी रेणु अपने पति के साथ सेक्टर 30 में रहती थीं। वह कैंसर से पीड़ित थीं। दंपति का बेटा अमेरिका में रहता है। रेणु दो दिन से फोन नहीं उठा रही थी। इसके बाद भाई ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। वॉशरूम में वकील का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने शुरुआती जांच में खून बहने से मौत होने की आशंका जताई थी। वहीं, परिजनों ने भी रेणु के पति पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस जांच में पता चला है कि घर के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर नहीं था। आशंका है, वारदात के बाद नितिन डीवीआर निकालकर ले गया। पुलिस अब कोठी के आसपास लगे कैमरों की फुटेज देख रही है।

रेणू के भाई के सामने पुलिस दरवाजा तोड़कर कोठी में घुसी तो वॉशरूम में उनका शव मिला। पुलिस ने इसका वीडियो भी बनाया है। शव दो दिन पुराना होने की बात कही जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। रेणू के भाई ने पुलिस को बताया कि जब उसने जीजा को कॉल किया तो उसने खुद को लोदी रोड, दिल्ली में होने की बात कही थी। उसके बाद से उसका नंबर बंद आ रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महायुति में अविश्वास और नाखुशी का माहौल

तौक़ीर सिद्दीक़ीमहाराष्ट्र चुनाव के तीन महीने हो गए हैं...

विराट के शतक से आलोचकों के मुंह पर लग गए ताले

विराट कोहली ने कहा कि उनकी योजना रविवार को...

आठ महीने के निचले स्तर पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ़्टी

वैश्विक बाजार में बिकवाली के कारण निवेशकों की धारणा...

महाकुम्भ 2025 सदी की सबसे दुर्लभतम घटनाओं में से एक: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को...