depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

WPL: गुजरात को हराकर यूपी प्लेऑफ में

फीचर्डWPL: गुजरात को हराकर यूपी प्लेऑफ में

Date:

यूपी और गुजरात के बीच पहले महिला प्रीमियर लीग में आज एक एक्शन पैक्ड मुक़ाबला देखने को मिला जिसमें यूपी वारियर्स ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश हासिल कर लिया। गुजरात की हार के साथ ही प्लेऑफ में पहुँचने के लिए बेंगलुरु का रास्ता भी समाप्त हो गया. अब तीन टीमें प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की टीमें शामिल हैं. मुंबई इंडियंस की टीम अभी टेबल में टॉप पर है , उसका आखरी मुकाबला RCB से है, उसे फाइनल में सीधे पहुँचने के लिए RCB को कल होने वाले मैच में हराना होगा वरना उसे एलिमिनेटर राऊंड में जाने का खतरा पैदा हो गया. अब कल होने वाले दोनों मैचों का सम्बन्ध इस बात से है कि कौन सी टीम पहले WPL के फाइनल में सीधे पहुँचती है और कौन सी दो टीमें एलिमिनेटर के लिए मुकाबला करेंगी।

ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी

जहाँ तक आज के मैच के बात है तो पूरे मैच के दौरान कभी पता नहीं लगा कि कौन सी टीम जीत सकती है यहाँ तक कि जब यूपी वारियर्स की ग्रेस हैरिस मैच को आसानी से जीत के करीब ले जा रही थी और उनके आउट होने पर मैच ने फिर पलटा खाया लेकिन सोफ़ी एकलस्टन ने सूझबूझ दिखाते हुए टीम को जीत दिला दी. वारियर्स को अंतिम ओवर में सात रनों की ज़रुरत थी, चौथी गेंद पर सिमरन शेख रन आउट हो गयीं। अंतिम दो गेंदों पर दो रनों की ज़रुरत थी , मैच में सभी नतीजे संभव दिख रहे थे लेकिन सोफ़ी एकलस्टन ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और स्नेह राणा की गेंद को खाली पड़े फाइन लेग क्षेत्र में भेजकर जीत का चौका लगा दिया। इससे पहले 39 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद तालिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने यूपी के लिए एक लम्बी साझेदारी निभाई। 117 के स्कोर पर तालिया 57 रन बनाकर आउट हो गयी. दीप्ति शर्मा भी जल्द ही चलती बनीं। यहाँ से ग्रेस हेरिस ने और आक्रामक रुख अपनाया और अगली 17 गेंदों में सोफ़ी एकलस्टन के साथ 42 रन जोड़ दिए. यहाँ पर यूपी की जीत आसान हो गयी मगर हैरिस लगातार दूसरा छक्का मारने की कोशिश में बॉउंड्री पर कैच हो गयीं. हैरिस ने 41 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेली। सोफ़ी एकलस्टन 19 रन बनाकर नाबाद रही. गुजरात के लिए किम गार्थ ने सर्वाधिक दो विकेट हासिल किये।

ऐश्ली गार्डनर, दयालन हेमलता के पचास काम न आये

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने ऐश्ली गार्डनर 60, दयालन हेमलता 57, सोफ़िया डंकली 27 और लॉरा वुलफ़ार्ट की 17 रनों की पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 176 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। लग रहा था कि इस स्कोर को पार पाना यूपी वारियर्स के लिए मुश्किल होगा लेकिन हैरिस की ग्रेसफुल पारी ने गुजरात और RCB की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यूपी के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ और पार्शवी चोपड़ा ने दो दो विकेट चटकाए। ग्रेस हैरिस को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत का CAD घटकर 10.5 बिलियन डॉलर हो गया

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में भारत का...

ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा बागी को मैदान में उतारा

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी...

453 दिनों बाद पंत की वापसी, मैदान में करतल ध्वनि से हुआ स्वागत

लगभग डेढ़ साल पहले भयानक सड़क हादसे में दूसरी...

CSK ने गुजरात टाइटंस को रौंदा

गुजरात टाइटंस को कल रात रनों के हिसाब से...