नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट के साथ सत्र की शुरुआत हुई है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 453.46 अंकों की गिरावट के साथ 57,536.44 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 138.40 अंक गिरावट के साथ 16,961.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
सोमवार के दिन सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में 0.80 प्रतिशत तक टूटकर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 0.75 प्रतिशत तक कमजोर हुआ है। इस दौरान टीसीएस के शेयरों में 3 प्रतिशत जबकि इंफोसिस के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है।
शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 82.49 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। इससे पहले शुक्रवार को बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था। अमेरिका के बैंकों में तालाबंदी का असर शेयर बाजार पर देखा जा रहा है। ग्लोबल बाजार में भी मंदी की आहट दिखाई दे रही है।