Share Market Open: लाल निशान में कारोबार दिन की शुरुआत, Sensex में 159 अंक की गिरावट

फीचर्डShare Market Open: लाल निशान में कारोबार दिन की शुरुआत, Sensex में...

Date:

मुंबई। आज होली के दूसरे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई। हालांकि सेंसेक्स 119 अंकों की बढ़त के साथ 60,467.09 अंकों के लेवल पर खुला था। इसके बाद इसमें बिकवाली दिखने लगी थी। इसके बाद सेंसेक्स 159.29 अंकों की गिरावट के साथ 60,188.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर निफ्टी 43.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,710 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। आज गुरुवार के शुरुआती कारोबार में अदाणी कंपनी के शेयरों में पांच प्रतिशत की बढ़त दिखाई दे रही है। जबकि डेल्हीवरी के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत हुआ है। जबकि इसी के साथ 81.83 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बता दें कि देशभर में होली का त्योहार मनाए जाने के कारण 7 मार्च, 2023 को शेयर बाजार बंद रहा था। बीएसई और एनएसई की तरफ से पूरे सत्र ट्रेडिंग बंद रही थी। उसके बाद बुधवार को शेयर बाजार खुले थे। मार्च के महीने में होली के लवा 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related