अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज से शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी का चौथा टेस्ट आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी का गवाह बना. प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज़ मैच स्टेडियम में देखने पहुंचे. दोनों प्रधानमंत्रियों ने गोल्फ कार पर बनाये गए रथ में मैदान के चक्कर लगाए. मैच से पहले पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत, सीएम भूपेंद्र पटेल भी मैच देखने पहुंचे. इस दौरान BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने दोनों प्रधानमंत्रियों का स्वागत किया.
भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव
भारत इस श्रंखला में 2-1 से आगे है. भारत की तरफ से इस मैच के लिए सिर्फ एक बदलाव किया गया है, मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शामी टीम में वापस आये हैं, हालाँकि पहले कहा जा रहा था कि दो तीन बदलाव होंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने श्रीकर भरत और श्रेयस अय्यर पर फिर भरोसा दिलाया है. वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में को तब्दीली नहीं की. टॉस एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा और स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
पांचवें दिन जा सकता है मैच
पिछले तीन टेस्ट मैचों में जिस तरह की पिचों पर खेल हुआ, इसबार पिच काफी अलग है और बल्लेबाज़ी करना थोड़ा आसान है. पिच पर कल काफी घास नज़र आ रही थी लेकिन आज वो साफ़ हो चुकी है फिर भी उसमें हरापन झलक रहा है. इस पिच पर पहले घंटे के खेल के बाद तो ऐसा लग रहा है कि शायद श्रंखला में पहला मैच पांच दिन तक जा सकता है. इससे पहले के तीनों मैचों में तो पिच पहले ही ओवर से अपना कमाल दिखाना शुरू कर रही थी. शायद पिच को लेकर हुए इतने विवाद और इंदौर टेस्ट की पिच को डीमेरिट पॉइंट मिलने को लेकर अहमदाबाद की पिच को अलग रूप दिया गया है.