depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Selfie fight: सेल्फी को लेकर पृथ्वी और महिला प्रशंसक में मारपीट

फीचर्डSelfie fight: सेल्फी को लेकर पृथ्वी और महिला प्रशंसक में मारपीट

Date:

टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे पृथ्वी शॉ अब सेल्फी विवाद में फंस गए हैं. नई खबर के मुताबिक सेल्फी लेने को लेकर कुछ फैंस के साथ उनकी मारपीट हो गयी. जानकारी के मुताबिक घटना मुंबई में बुधवार की है जब वो अपने दोस्त के साथ अपनी कार में बैठे थे तभी कुछ फैंस जिसमें युवतियां भी थीं सेल्फी के लिए ज़ोर देने लगे. इस दौरान बात इतनी बढ़ी की नौबत मारपीट तक पहुँच गयी.

पृथ्वी शॉ ने लगाया आरोप

पृथ्वी शॉ के मुताबिक उन्होंने सेल्फी के लिए उन लोगो को मन किया तो वो लोग हिंसक हो गए और उनकी कार पर बेसबाल बैट से हमला किया गया, कार की विंडशील्ड को तोडा गया. पृथ्वी ने इसके साथ ही 50 हज़ार रूपये के डिमांड की भी बात कही. इस घटना की एक छोटी सी वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें आसानी से देखा जा सकता है कि पृथ्वी शॉ और एक महिला फैन आपस में हाथापाई कर रहे है. इन दोनों के हाथ में एक बेसबाल का बैट भी और दोनों उसे पकडे हुए हैं. अब ये पता नहीं किसका बैट है.

फैंस ने पृथ्वी शॉ पर लगाया आरोप

वहीँ महिला फैन सपना गिल के मुताबिक झगड़ा पृथ्वी शॉ ने शुरू किया। इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जिनमें दो नामजद शोभित ठाकुर और सपना गिल है वहीँ 6 लोग अज्ञात हैं. सपना के वकील ने भी इस बात को दोहराया है कि झगड़ा पृथ्वी शॉ ने शुरू किया था, वकील के मुताबिक़ पुलिस पृथ्वी शॉ का पक्ष ले रही है जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि बेसबाल बैट पृथ्वी शॉ के हाथ में है.

होटल में डिनर करने गए थे पृथ्वी शॉ

वहीँ पुलिस ने जो जानकारी दी उसके मुताबिक पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ सहारा स्टार होटल डिनर के लिए गए थे जहाँ पर कुछ फैंस ने उनसे सेल्फी के लिए कहा. लेकिन सेल्फी सेशन ज़्यादा हो गया तो पृथ्वी शॉ ने मन कर दिया जिससे वो लोग नाराज़ हो गए. बाद में उन लोगों ने पृथ्वी शॉ का अपनी टीम के साथ बाहर इंतज़ार किया और एक मोड़ पर उन्हें रोककर उनपर हमला कर दिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पृथ्वी शॉ को वहां से सुरक्षित निकाला।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related