आईपीएल 2023 के शुरू होने में अब मात्र एक हफ्ता बचा है। सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है लेकिन 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कहा जा रहा है कि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। KKR के लिए ये झटका पहले ही बहुत बड़ा था कि एक और बुरी खबर उनके लिए सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक लम्बे समय से KKR से जुड़े बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा भी अब चोटिल हो गए हैं, उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान पैर में चोट लगी है. .
थ्रोडाउन के दौरान लगी गेंद
बता दें कि नितीश राणा ने कल दो अलग-अलग पिचों पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। पहले नितीश राणा ने टीम के स्पिनर्स और दूसरे नेट गेंदबाजों पर हाथ आज़माया और इसके बाद दूसरे नेट में जाकर वो थ्रोडाउन पर प्रैक्टिस करने लगे, इसी बीच एक गेंद उनके पैर के निछले हिस्से पर जाकर लगी। वो दर्द से कराह उठे और नेट छोड़कर चले गए चले गए. हालाँकि अभी ये नहीं पता चला है कि नितीश राणा की चोट गंभीर है या सिर्फ मामूली दर्द की बात है.
श्रेयस की चोट से जडेजा नाराज़
वहीँ केकेआर के कप्तान श्रेयर की हवाले से खबर ये भी है कि वो आईपीएल खेलने को लालायित हैं. NCA में रिहैब कर रहे श्रेयस अय्यर ने सलाह के बावजूद पीठ की सर्जरी करने से फिलहाल इंकार कर दिया और देखना चाह रहे हैं कि वो बिना सर्जरी के फिट हो सकते हैं या नहीं. उधर श्रेयस की पीठ की चोट पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने हैरत जताई है , जडेजा का कहना है कि किसी बल्लेबाज़ की पीठ की सर्जरी होने की बात उन्होंने पहली बार सुनी है. जडेजा के मुताबिक श्रेयस की चोट क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि वेटलिफ्टिंग की वजह से हुई. जडेजा ने कहा कि क्रिकेट में फिटनेस के लिए वेट ट्रेनिंग की कोई जगह नहीं.