ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट और उसके बाद हुई सर्जरी की वजह से क्रिकेट से लम्बे समय के लिए दूर हो गए हैं जिसकी वजह से टीम इंडिया के साथ ही आईपीएल में उनकी फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं. क्रिकेट से दूर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही था कि उनकी जगह दिल्ली की कप्तानी कौन करेगा। बहरहाल फ्रैंचाइज़ी ने इस पर पड़ा पर्दा हटा दिया है और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ डेविड वार्नर को पंत की जगह कप्तान नियुक्त किया है, साथ ही उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गयी है.
आईपीएल में खूब चलता है वार्नर का बल्ला
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और टीम प्रबंधन के लिए मौजूदा परिस्थितियों में वार्नर ही कप्तान के लिए पहली पसंद थे। फ्रैंचाइज़ी ने इसी के साथ पंत के रिप्लेसमेंट का भी एलान किया है जिसका एलान जल्द ही किया जायेगा. जहाँ तक डेविड वार्नर की बात है तो भारत के खिलाफ भले ही उनका बल्ला न चलता हो लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला खूब चला है.आईपीएल में वार्नर ने अबतक 162 मैचों में 42 की औसत से 5881 रन बना चुके हैं जिनमें चार शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं.
कप्तानी का रिकॉर्ड भी है अच्छा
कप्तान के तौर भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. वार्नर ने अबतक 69 मैचों में कप्तानी की है और 35 मुकाबलों में कामयाबी हासिल की है. कप्तान के रूप में उनके बल्ले से भी काफी रन निकले हैं, इन 69 मैचों में वार्नर ने 47.33 की औसत से 2840 रन बनाये हैं जिनमें एक शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट (142.28) भी गज़ब का रहा है. बता दें कि ऋषभ पंत का पिछले दिसंबर में उत्तराखंड अपने घर जाते हुए एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी कार पूरी तरह तबाह हो गयी थी. एक तरह से उन्हें एक नया जन्म मिला था.