depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Indore test: 109 पर ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों की बढ़त

फीचर्डIndore test: 109 पर ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 47 रनों...

Date:

उम्मीद के मुताबिक इंदौर की पिच भी नागपुर और दिल्ली जैसी ही निकली लेकिन फर्क इतना हुआ कि इसबार उसका शिकार टीम इंडिया बन गयी और पहली पारी सिर्फ 109 रनों पर ढेर हो गयी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं और खेल के पहले दिन उसे 47 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. हैंड्सकॉम्ब और कैमरून ग्रीन क्रीज़ पर हैं. आज गिरने वाले सभी चारों विकेट जडेजा के खाते में गए हैं. उस्मान ख़्वाजा 60 रनों की ज़िम्मेदारी भरी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त की तरफ बढ़ाया है.

चूहे बिल्ली का खेल

आज मैच की समाप्ति पर उन्होंने कहा योजनाबद्ध तरीके से खेलने का प्रयास किया। जब भी मौक़ा मिला, रन निकालने की कोशिश की. ख्वाजा ने कहा कि ऐसी विकेट पर रन करना कोई रोकेट साइंस नहीं है। यह स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मददगार विकेट है आगे भी गेंद और बल्ले के साथ चूहे बिल्ली का खेल जारी रहा। वहीँ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के सवाल पर रोहित का कहना था कि भारतीय पिचों पर कोई भी टीम चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करना नहीं चाहेगी। जैसे-जैसे समय बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे भारतीय पिचों पर बल्लेबाज़ी करना मुश्किल हो जाता है।

क्या श्रंखला में भी घुमाव दिखेगा

मैच की बात करें तो पिच शुरआत से फिरकी ले रही थी, टीम इंडिया का 109 पर आउट होना एक सवाल उठाता है कि क्या मैच और सीरीज़ में भी कोई घुमाव देखने को मिलेगा? भारतीय टीम के लिए पहला सत्र बहुत ख़राब रहा। सात विकेट गिर गए, दूसरा भी अच्छा नहीं कहा जायेगा, तीसरे और अंतिम सत्र में विकेट निकाल कर ज़रूर थोड़ी वापसी की है.

संभव है बल्लेबाज़ी करना

पिच भले ही घूम रही है लेकिन इस घूमती पिच पर भी बल्लेबाज़ी करना संभव है. उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने 96 रनों की साझेदारी कर यह साबित भी किया है. इस साझेदारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया इस समय 47 रनों की बढ़त पर है. दरअसल टीम इंडिया का स्कोर इतना छोटा है कि 47 रनों की यह बढ़त भी अब काफी बड़ी लग रही है, ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 6 विकेट शेष हैं। भारत के लिए ये खतरा उस समय और बढ़ जायेगा, अगर ऑस्ट्रलिया 250 के आसपास पहुँच गयी, तब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के पास भारतीय बैटिंग लाइनअप पर दबाव डालने का बढ़िया मौका होगा। वैसे पहले दिन के खेल के बाद एकबार फिर ये तय हो गया है कि इंदौर टेस्ट भी तीन दिन के अंदर निपट जायेगा। उस्मान ख्वाजा ने सही कहा कि चूहे बिल्ली का खेल जारी रहेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related