Gujarat Giants की कप्तान बेथ मूनी WPL से बाहर, स्नेह राणा बनीं कप्तान

फीचर्डGujarat Giants की कप्तान बेथ मूनी WPL से बाहर, स्नेह राणा बनीं...

Date:

पहले विमेंस प्रीमियर लीग में कल ही अपनी पहली जीत हासिल करने वाली गुजरात जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसकी कप्तान बेथ मूनी घायल होने की वजह से अब WPL में आगे अपना सफर जारी नहीं रख सकेंगी। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वुलफ़ार्ट को चोटिल बेथ मूनी की जगह पर गुजरात जायंट्स के द्वारा अनुबंधित किया गया है। वुलफ़ार्ट पीसीबी के महिला लीग प्रदर्शनी मैचों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में थीं। उन्हें उनकी टीम सुपर विमेन द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है।

पहले ही मैच में लगी थी चोट

मूनी गुजरात की टीम की कप्तान थीं। टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेले गुए उस मैच में गुजरात की टीम 207 रनों का पीछा कर रही थी। पहले ही ओवर में रन चुराने की कोशिश में मूनी चोटिल हो गईं थी। इसके बाद वह सीधे रिटायर हर्ट हो गईं। उस मैच में उनकी टीम को 143 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच क बाद मूनी ने एक भी मैच नहीं खेला है।

दो करोड़ में बिकी थीं मूनी

मूनी को डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन में 2 करोड़ की बड़ी राशि देकर गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया था। गुजरात ने बड़े पैमाने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा था। मूनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम से जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड और ऐश्ली गार्डनर गुजरात के लिए खेलती हैं। बेथ मूनी की जगह अब स्नेह राणा टीम का कप्तान और एश्ले गार्डनर को उपकप्तान बनाया गया है.

विश्व कप में खेली थी ज़ोरदार पारी

बेथ मूनी ने टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में सिर्फ़ 53 गेंदों में 74 रनों की ज़ोरदार पारी खेली थी। गुजरात जायंट्स ने उम्मीद की थी कि बेथ मूनी उनकी टीम की बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूती प्रदान करेंगी। अब वह कुछ इसी तरह की भूमिका वुलफ़ार्ट के कंधे पर सौंपने का प्रयास करेंगे, जो ऑक्शन के दौरान अलसोल्ड गईं थीं। पाकिस्तान में खेली जा रही विमेंस लीग में वुलफ़ार्ट ने पहले मैच में 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली थी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1 अप्रैल 2023 से देना होगा TCS

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से...

केंद्र ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, सरकारी कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को लाभ

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाया है।...

Gold Investment: सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये हैं लाभ वाले विकल्प

नई दिल्ली। सोने में निवेश करना आज भी सबसे...

OBC समाज कांग्रेस पार्टी से बदला लेगा: भूपेंद्र चौधरी

राहुल गाँधी की सदस्यता जाने के मुद्दे को भारतीय...