depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

WPL में पलट गया पाँसा, दिल्ली ने मुंबई को नीचे धकेला

फीचर्डWPL में पलट गया पाँसा, दिल्ली ने मुंबई को नीचे धकेला

Date:

WPL में भले ही ये स्पष्ट हो चूका हो कि कौन सी टीमें प्ले ऑफ में पहुँच चुकी हैं लेकिन फाइनल के लिए सीधे कौन सी टीम पहुंचेगी इस पर सस्पेंस अभी बरकरार है क्योंकि मुंबई की दिल्ली के हाथों 9 विकेट से हार के बाद पोजीशन बदल चुकी है और अबतक टॉप पर रहने वाली मुंबई दुसरे नंबर और दिल्ली की टीम टॉप पर पहुँच चुकी है. फैसला आज खेले जाने वाले मैचों से होगा जहाँ मुंबई का सामना बैंगलुरु से और दिल्ली का सामना यूपी से होगा। लगातार पहले पांच मैच जीतने वाली मुंबई की टीम की गाडी पटरी से उतरती नज़र आ रही है, ये उसकी लगातार दूसरी हार है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले गेंद से, फिर फ़ील्ड में और आख़िर में बल्ले से आज मुंबई को मैदान पर सही मायने में उतरने का मौक़ा ही नहीं दिया। कल मुंबई को पहले खेलना है, मतलब उन्हें दिल्ली-यूपी के मैच के रिजल्ट का इंतज़ार रहेगा।

मुंबई की लगातार दूसरी हार

लगातार दूसरी हार के बाद मुंबई कप्तान की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम शायद 45-50 रन पीछे रहे। हम फिर भी लगातार विकेट लेकर मैच में बने रहना चाहते थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी अच्छी की। विकेट थोड़ी बेहतर हुई थी लेकिन आपको उनके बल्लेबाज़ों को क्रेडिट देना होगा। हमें बस कल फिर से अच्छे से खेलना है और हमारी टीम में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मैं ख़ुश हूं कि यह प्रदर्शन आज आया और हम इससे सीख लेंगे।

मरीज़ान काप बनी प्लेयर ऑफ़ थे मैच

वहीँ विंनिंग टीम की कप्तान मेग लानिंग ने कहा कि बढ़िया गेम था, इसमें ग़लतियां नहीं निकाल सकते। तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छा किया, अरुंधति ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी की। वह बहुत शांत और जुझारू हैं। जब वह टीम में भी नहीं थी, तब भी उनका योगदान अच्छा था। आज की जीत तो गेंदबाज़ी की वजह से ही मिली। ऑरेंज कैप के बारे में कोई सोच नहीं थी मेरे मन में। कल बस ऐसे ही प्रदर्शन को बरक़रार रखना है। टूर्नामेंट के आख़िर में आप यही चाहते हैं। प्लेयर ऑफ़ द मैच मरीज़ान काप ने कहा कि पूरी गेंदबाज़ी इकाई को यह अवॉर्ड मिलना चाहिए था। इस पिच पर नई गेंद मिलने पर मज़ा आता है। मेरे लिए मैं किसी भी टूर्नामेंट के शुरुआत में थोड़ी अनिरन्तर रहती हूं लेकिन तब लय पकड़ ले लेती हूं जब परिस्थितियों को पढ़ लेती हूं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related