depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Arshdeep का एक ओवर टीम इंडिया को पड़ा भारी

फीचर्डArshdeep का एक ओवर टीम इंडिया को पड़ा भारी

Date:

न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टी20 मैच में भारत को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच के नतीजे में कोई एक ओवर कितना फर्क डाल सकता है यह इस बात से पता चलता है कि न्यूज़ीलैण्ड की बल्लेबाज़ी के दौरान अर्शदीप सिंह के आखरी ओवर में 27 रन बने. तो आप समझ सकते हैं कि अरश्दीप का यह ओवर कितना भारी पड़ा और कीवी टीम को इस दौरे का पहला मैच जीतने का मौका मिल गया. टीम इंडिया को अब एक और श्रंखला में जीत के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।

सेंटनर की शानदार गेंदबाज़ी

टीम इंडिया को जीत के लिए 177 रनों का पड़ा लक्ष्य मिला था जिसका करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सकी. कीवी टीम के लिए कप्तान सेंटनर ने शानदार गेंदबाज़ी की और भारतीय बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाने में सबसे कामयाब रहे. सेंटनेर ने अपने चार ओवर में मात्र 11 रन देकर दो विकेट चटकाए, ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए. टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 50 रनों की साझेदारी की जबकि सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले टीम इंडिया का टॉप आर्डर नाकाम रहा और 15 रनों तक ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल पवेलियन लौट चुके थे.

डेरिल मिचेल की धमाकेदार गेंदबाज़ी

इससे पहले न्यूजीलैंड ने 43 रनों की एक अच्छी और तेज़ शुरुआत दे दी. भारत को पहली कामयाबी फिन एलेन के रूप में मिली, उसी स्कोर पर चैपमैन भी चलते बने। इसके बाद डेवन कॉन्वे, गेलन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने शानदार पारियां खेलते हुए न्यूज़ीलैण्ड को 176 तक पहुंचा दिया, इस बीच कीवी टीम के 6 विकेट गिरे। विशेषकर डेरिल मिचेल ने अरश्दीप सिंह के अंतिम ओवर में जो धुनाई की उसने मैच में बड़ा अंतर पैदा कर दिया, अर्शदीप ने चार ओवरों में 51 रन लुटा दिए, हार्दिक पंड्या के तीन ओवर में 33 रन बने, शिवम् मावी ने दो ओवरों में 19 रन खर्च कर दिए. वहीँ भारतीय स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाज़ी की, वाशिंगटन सूंदर ने दो विकेट हासिल किये.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP...

माया की माया: हाथी दौड़ेगा या पड़ा रहेगा

अमित बिश्नोईबसपा सुप्रीम मायावती को प्रयोग करने वाली नेताओं...

बिल्डरों की मनमानी पर रेरा ने चलाया बुलडोज़र

अक्सर ये देखा गया है कि डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा...