फिल्म पठान को लेकर पूरे देश में जो हाइप बना था उसका पूरा फायदा इस फिल्म को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाड़ दिया है और पहले दिन की कमाई के मामले फिल्म ‘पठान” भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है, ट्रेड एनालिस्टों की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में 54 करोड़ रूपये की कमाई की है वहीँ वर्ल्डवाइड उसकी कमाई 100 करोड़ रूपये बताई जा रही है. फिल्म को भारत में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. फिल्म के ओपनिंग रेस्पॉन्स को देखते हुआ कल 300 शो बढ़ाये गए थे जो रात 12 बजे शुरू हुए थे.
दूसरे दिन भी रच सकती है कमाई का नया रिकॉर्ड
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेशा बाला के मुताबिक पठान ने सिर्फ हिंदी भाषा में 51.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. बता दें कि आंकड़े थोड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं. आज फिल्म पठान का दूसरा दिन है और हॉलिडे भी, ऐसे में फिल्म कमाई के मामले में नया इतिहास रच सकती है. फिल्म देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत है जिसमें ज़बरदस्त एक्शन है. शाहरुख़ खान की चार साल बाद यह पहली फिल्म है, इससे पहले उनकी आखरी फिल्म जीरो आयी थी जिसमें उन्होंने एक बौने का रोल किया था और फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी.
वर्ल्डवाइड कमाई में इन फिल्मों से पीछे है पठान
वैसे जहाँ तक कमाई का मामला है तो पठान पहले दिन की वर्ल्डवाइड कमाई में KGF 2, RRR और बाहुबली 2 से काफी पीछे रह गयी. आरआरआर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 223 करोड़ की कमाई की थी, दुसरे नंबर बाहुबली 2 है जिसने 200 करोड़ कमाए थे और तीसरे नंबर KGF- 2 है जिसने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई की थी. पठान से पहले KGF-2 भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म थी जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 53.95 करोड़ रुपये बटोरे थे।